धमतरी

विधायक के प्रयास से बनेगा गोकुलधाम भवन
08-Jun-2023 3:36 PM
विधायक के प्रयास से बनेगा गोकुलधाम भवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 8 जून। महानदी के तट में बसे ग्राम सारंगपुरी में विधायक निधि से स्वीकृत गांव की बहुप्रतीक्षित मांग सांस्कृतिक कला मंच के सामने शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं यादव समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में धमतरी नगर निगम की प्रथम महापौर अर्चना चौबे, दर्री सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू, देवपुर सरपंच चेतन यदू, ग्राम पटेल पंचराम साहू उपस्थित रहे। ग्रामवासियों द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं चंदन लगाकर किए। स्वागत उद्बोधन ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच पद्मा सोनकर ने निर्माण कार्य स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए एवं निरंतर गांव के विकास के लिए सहयोग देने की बात कहीं।

यादव समाज के अमेठी पाली महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच बसंती यादव ने यादव समाज की परंपरा अनुसार दोहा के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किए एवं यादव समाज की भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित विधायक को किए।

विधायक रंजना साहू ने निर्माण कार्यों की बधाई समस्त ग्रामीणों को देते हुए जय यादव जय माधव जयकारे लगाते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के वंशज यादव समाज के लिए भवन निर्माण होगा जो गोकुलधाम है।

अवनेंद्र साहू ने कहा कि क्षेत्र विकास के लिए निरंतर विधायक ने कार्य किए है विधायक द्वारा यादव समाज, आदिवासी समाज, सतनामी समाज, निषाद समाज, साहू समाज, सभी समाज के लिए कार्य किए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकुमार यादव, कैलाश, आशा राम, माखन नोहर यादव,रमेशर सोनकर,खोवाराम। साहू, मिलाप साहू,रोशनयादव, भगवती सोनकर सबीता साहू, उप सरपंच हनीफ खान, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news