धमतरी

पुरूष सिलाई और फूड प्रोसेसिंग एंड बेकरी प्रोडक्ट प्रशिक्षण के लिए आवेदन 11 तक आमंत्रित
08-Jun-2023 4:00 PM
पुरूष सिलाई और फूड प्रोसेसिंग एंड बेकरी प्रोडक्ट प्रशिक्षण के लिए आवेदन 11 तक आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 8 जून। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में पुरूष सिलाई और फूड प्रोसेसिंग एंड बेकरी प्रोडक्ट का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुकों से आगामी 11 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

पुरूष सिलाई प्रशिक्षण में ग्रामीण बेरोजगार महिलाएं एवं पुरुष जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान पेट हाफ शर्ट बरमुडा, सर्ट पेट कुर्ता पजा स्कूल ड्रेस हाफ शर्ट, बेगी पेंट आदि बनाने की प्रशिक्षण के साथ उद्यमी एवं जानकारी दिया जायेगा यह प्रशिक्षण पूर्णत: निशुल्क एवं आवासीय सुविधा से युक्त प्रशिक्षण हेतु 35 सीटें आरक्षित है। आवश्यक दस्तावेज में राशन कार्ड फोटोकापी मात्र फोटोकापी 4 पोर्ट और आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकपी अपने साथ लेकर उपस्थित होने कहा गया है।

इसी तरह फूड प्रोसेसिंग एण्ड बेकरी प्रोडक्ट प्रशिक्षण हेतु हेतु ग्रामीण युवक एवं युवतियों को प्राथमिकता दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान स्वरोजगार के फायदे तथा फूड प्रोसेसिंग एण्ड बेकरी, ब्रेड बन्स पप्स और केक की किस्मे तैयार करना, केक आइसिंग केक सजावट का काम, पिज्जा समोसा, हॉट चिप्स बनाना, चाईनिस फूड, नूडल्स, स्प्रिंग रोल, वेजीटेबल सूप, सॉस तैयार करना और संबंधित के लिए पानी मसाला पाउडर, बाट निर्माण की तैयारी की प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक जानकारी प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक खाद्य पदार्थो की पैकिंग विशिष्ट खाद्य पैकेजिंग और तरीके के साथ वस्तुओं की स्वच्छ तैयारी के लिए सुरक्षा उपायों को जरूरत और व्यवसाय प्रबंधन की जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण दौरान तकनीकि जानकारी के साथ उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जायेगी।

 इस प्रशिक्षण में ग्रामीण बेरोजगार महिलाएं एवं पुरुष जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते है। यह प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क एवं आवासीय सुविधा से युक्त है। प्रशिक्षण हेतु 35 सीटें आरक्षित है। आवश्यक दस्तावेज में बीपीएल राशन कार्ड फोटोकापी प्रमाणपत्र फोटोकापी 4 पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकापी अपने साथ लेकर उपस्थित होने कहा गया है।

प्रशिक्षण उपरांत बैंक द्वारा लोन सुविधा हेतु परामर्श उपलब्ध है। संपर्क निदेशक, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान कलेक्टर परिसर कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे धमतरी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news