बस्तर

घरेलू विवाद, चाचा की हत्या, नाबालिग भतीजा गिरफ्तार
08-Jun-2023 5:01 PM
घरेलू विवाद, चाचा की हत्या, नाबालिग भतीजा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जून।
लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के मिचनार में रहने वाले एक नाबालिग को अपने चाचा की सलाह इतनी बुरी लगी कि लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद  नाबालिगने चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे बाल संप्रेक्षणगृह भेज दिया।

परिवार के एक सदस्य मंगलू कर्मा ने पुलिस को बताया कि 6 जून की रात करीब 7 बजे के लगभग उसका भाई सन्नू कर्मा अपने घर से कुछ दूरी मेरे घर मिलने के लिए आया हुआ था, जहां घर में मौजूद नाबालिग से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।

 विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा व भतीजा एक दूसरे के साथ मारपीट में उतारू हो गए, वहीं परिजन इस मामले को लेकर दोनों को समझाने में लग गए, लेकिन दोनों में कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे। इसी बीच नाबालिग ने घर के अंदर रखे डंडा से पहले चाचा की पिटाई की, उसके बाद घर में ही मौजूद कुल्हाड़ी से 2 बार चाचा के सिर पर दे मारा, जिससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।

 गांव में हत्या की खबर तेजी से फैल गई, जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट लोहंडीगुड़ा थाने में दर्ज कराई, जहां आरोपी नाबालिग को पुलिस ने धारा 302 के तहत गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जब्त करते हुए उसे बाल संप्रेक्षणगृह भेज दिया गया, वहीं शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news