बेमेतरा

मनुष्य की जिंदगी के लिए समाज का अस्तित्व महत्वपूर्ण - योगेश
08-Jun-2023 5:31 PM
मनुष्य की जिंदगी के लिए समाज का अस्तित्व महत्वपूर्ण - योगेश

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 जून। निजी महाविद्यालय बेमेतरा में एक माह का नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें समाज के व्यक्ति की समाज के प्रति भूमिका व्याख्यान में किसान नेता योगेश तिवारी सम्मिलित हुए। उन्होंने महाविद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को जीवन के उतार-चढ़ाव में कैसे अपने आप को सफल मुकाम तक पहुंचाना है, इसकी कला बताई।

इस अवसर पर किसान नेता ने महाविद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज इंसानों का नजरिया समाज को लेकर काफी हद तक बदल गया है। जब इंसान का जन्म धरती पर होता है तभी उसका संबंध समाज के साथ जुड़ जाता है, क्योंकि कोई भी इंसान अकेले ही अपनी जिंदगी व्यतीत नहीं कर सकता। दोनोंं को एक-दूसरे की जरूरत है। हमको समाज की समाज को हमारी समाज में रहकर हम वह सब कुछ पा सकते हैं व सब कुछ कर सकते हैं। महाविद्यालय के डायरेक्टर ने कहा कि हमारा यह परम कर्तव्य है कि समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाएं। हमें जो कुछ समाज से मिला है वह समाज को लौटाएं।

हम जो कुछ भी बनते हैं उसमें जितना योगदान हमारे परिश्रम का होता है उतना ही हमारे सामाजिक ढांचे का होता है। इसलिए समाज से हमें जो कुछ मिला है उसे लौटाना हम सबका दायित्व है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news