दन्तेवाड़ा

विवाहिता से गैंगरेप, 2 बंदी
08-Jun-2023 6:29 PM
विवाहिता से गैंगरेप, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 जून। विवाहिता के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है।

पुलिस ने गांव के ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने गैंगरेप कर गुनाह को छिपाने के लिए महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

पुलिस की माने तो दोनों आरोपियों की पहले से ही महिला पर बुरी नजर थी, घटना के दिन उन्होंने महिला को घर के पास से अगवा कर रेप किया था। गैंगरेप और हत्या की घटना जिला के गीदम ब्लॉक के गांव की है।

पुलिस के अनुसार 28 मई को मृतका के पति ने थाना गीदम आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि  उसकी पत्नी 28 मई की शाम 6 बजे नहाने जा रही हूं कहकर बाल्टी में कपड़ा लेकर आधा किलोमीटर दूर चैनसिंह के खेत में स्थित रिंग कुआं में नहाने गई थी जो शाम 7 बजे तक घर नहीं आने से प्रार्थी अपने गांव वालों के साथ कुआं की ओर ढंूढने गया, जहां उसकी पत्नी कुएं के पास नहीं मिली, जिसे आसपास ढंूढने पर कुआं से कुछ दूर कुसुम पेड़ के नीचे बाल्टी एवं कपड़े पड़े थे तथा रिंग कुआं के बांये तरफ महुआ पेड़ के नीचे पीडि़ता अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी, जिसे तत्काल गीदम सरकारी अस्पताल लाये,जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया।

आरोपियों की पतासाजी के लिए विशेष जांच दल गठित की गई।  जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घटनास्थल के आसपास घटना समय पर गांव के दो व्यक्तियों को वहां देखा गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर विस्तृत पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि 28 मई को गांव के 2 व्यक्ति क्रमश: दशाराम भास्कर एवं मुन्नाराम भास्कर साप्ताहिक बाजार गीदम आये थे, जो शाम लगभग 7 बजे गांव वापस लौटे हैं।

उक्त दोनों व्यक्तियों की पृथक-पृथक पूछताछ करने पर आरोपी दशाराम भास्कर (25) एवं मुन्नाराम भास्कर (19) द्वारा गीदम बाजार से वापसी के दौरान पीडि़ता को खेत में स्थित कुॅआं में नहाकर वापस आते समय अकेले देखकर दोनों की नीयत खराब होने पर दोनों के द्वारा पीडि़ता को जबरन हाथ-पैर व मुंह को दबाकर झाडिय़ों के बीच स्थित महॅआ पेड़ के पास ले जाकर दोनों आरोपियों द्वारा बारी-बारी से पीडि़ता के साथ रेप किया । दोनों आरोपियों द्वारा पहचान उजागर होने की आशंका पर पीडि़ता को उसी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया गया। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामग्री कपड़े व अन्य को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।  न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news