गरियाबंद

नवापारा राजिम, 8 जून। स्थानीय शीतला पारा वार्ड नं 20 निवासी चंद्रशेखर (राजू) रजक को तर्री स्थित श्री कुलेश्वरनाथ महादेव शासकीय महाविद्यालय कि जनभागीदारी समिति के सामान्य परिषद में सांसद प्रतिनिधि के रूप में मनोनयन किया गया है।
उक्त मनोनयन रायपुर सांसद सुनील सोनी ने नवापारा भाजपा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव कि अनुशंसा पर की गई। ज्ञात हो कि राजू रजक इसी शैक्षणिक संस्था मे एक विधार्थी रहे उसी जगह एक बड़े दायित्व का निर्वहन करने जा रहे हैं बड़े सम्मान की बात है। छात्र जीवन से ही छात्रहित पर कार्य करते आ रहे है। अपने कुशल कार्यशैली, छात्र हित में तत्परता से कार्य करने,उनके मुद्दे उठाने में राजू रजक कि सहभागिता देखने को मिलती है।
अपने नियुक्ति पर राजू रजक ने रायपुर सांसद सुनील सोनी, मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव सहित सभी शीर्षस्थ नेताओं का ह्रदय से आभार जताया है, और कहाकि उन्हें जो जिम्मेदारी पार्टी संघठन और सांसद द्वारा दी गई है, उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
उनकी नियुक्ति पर नागेंद्र वर्मा व योगेन्द्र कंसारी ने छात्रहित पर अच्छे से अच्छे कार्य करने प्रेरित किए नवापारा भाजपा मण्डल के मंडल उपाध्यक्ष तनु मिश्रा, अनिल जगवानी, नवल साहू, भूपेंद्र सोनी, मुकुंद मेश्राम, कैलाश तिवारी, मनीष देवांगन, राजेश यादव सहित सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित की है।