धमतरी

कुरुद जनपद क्षेत्र में 4 सरपंच 4 पंचों का हो रहा चुनाव
08-Jun-2023 6:40 PM
कुरुद जनपद क्षेत्र में 4 सरपंच 4 पंचों का हो रहा चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 8 जून। कुरूद विकासखण्ड की चार ग्राम पंचायतों में  सरपंच पद के लिए एवं चार पंचायत में एक एक पंच पद के लिए मतदान होगा। इसके लिए सियासी दल प्रत्याशी चयन एवं निर्वाचन की सूचना प्रकाशन के बाद की तैयारियों में प्रशासन जुटा है।

ज्ञात हो कि कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चर्रा, चरमुडिया, नवागांव-उ में सरपंच एवं पंचों के चुनाव हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न आदेश जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक 2 से 12 जून के बीच नामांकन से लेकर नाम वापसी तक की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। मतदान और मतगणना 27 जून को होगी। आगामी पांच साल के लिए सरपंच एवं पंचों के लिए होने वाले इस चुनाव में ग्राम पंचायत चर्रा और चरमुडिया में पंच पद के लिए 20 वार्डों में तथा नवागांव में 10 पंचों के लिए वोट डाले जाएंगे। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले इन चुनावों को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस और भाजपा दमदार प्रत्याशी पर दांव लगा कर जीत हासिल करना चाह रही हैं। इसके लिए दोनों ही पार्टियों ने अपने वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी है।

 इन पंचायतों में बैठक कर ग्रामीणों से रायसुमारी कर जितने योग्य कैंडिडेट छांटने का काम पिछले कुछ समय से चल रहा है। भखारा बेल्ट के ग्राम पंचायत सिलघट में सरपंच के रिक्त पद को भरने दुसरी बार चुनाव कराए जा रहे हैं। बताया गया है कि यहां का सरपंच पद अजा वर्ग के लिए आरक्षित हैं, लेकिन इस जाति का कोई व्यक्ति गांव में नहीं रहता, इसी वजह से पिछले चुनाव में किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था। इसी तरह अलग अलग कारणों से रिक्त हुए पंचों के पदों को भरने चुनाव कराया जा रहा है। जिसमें ग्राम पंचायत कुम्हारी, दर्रा, नवागांव-क, सिलीडीह में एक एक पंच के लिए 27 जून को वोट डाले जाएंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुरुद विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन सम्पन्न कराने कुरूद तहसीलदार नीलकण्ठ जनबंधु को रिटर्निंग ऑफिसर, नायब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू, मुकेश गजेन्द्र और जनपद  सीईओ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news