रायगढ़

रोमांचक मैच में कृष्णा जायंट्स की एक विकेट से जीत
08-Jun-2023 8:08 PM
रोमांचक मैच में कृष्णा जायंट्स की एक विकेट से जीत

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जून।
आरसीटी द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे  दिन बुधवार का दूसरा मैच संस्कार स्काइज एवं कृष्णा जायंट्स के मध्य खेला गया।

समिति के सदस्य महेश वर्मा एवं प्रशांत शर्मा में बताया कि संस्कार स्काइज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जिसे कृष्णा जायंट्स के खिलाडिय़ों ने इस निर्णय को गलत साबित करते हुए मात्र एक विकेट खोकर 115 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें कुमुद ने 68 रन का योगदान दिया। मुस्कान ने 33 और दीपिका में 25 रन बनाए। समिति के सदस्य  दीपक साहू एवं अक्षय गुप्ता ने बताया कि मैच एकदम फंसा हुआ था। 19वें ओवर में 2 चैके पड़ते ही मैच का पलड़ा संकर की ओर झुका, लेकिन अंत में स्वयं कप्तान दीपिका ने आखरी विकेट लेकर मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दी। विकेट भी गिरते रहे। अंत में अंतिम ओवर तक मैच गया। अंत में कृष्णा जाएंट्स ने 1 रन से मैच में विजय हासिल की और टूर्नामेंट में फाइनल में जगह बनाया।

मैच की प्लेयर ऑफ द मैच दीपिका तिवारी  रहीं जिन्होंने विपक्षी टीम की 4 खिलाडियों को आउट किया। जिन्हें 500 रुपए का नगद पुरस्कार विनोद महामिया की तरफ से और 1000 रुपए का नगद पुरस्कार चंद्रेश यादव की ओर से मिला। प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी के स्पॉन्सर क्रिक साइंस के दिलीप सिंह द्वारा प्रदान की गई। 

आरसीटी आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य रामचंद्र शर्मा ने इस आयोजन की खुली दिल से प्रशंसा की और कृष्णा जाएंट्स को फाइनल पहुंचने के लिए बधाई दी। इस आरसीटी वूमेंस टूर्नामेंट के प्रायोजक अग्रवाल प्लाईवुड, अनूप रोड करियर, एवं संस्कार स्कूल हैं। इस प्रेस विज्ञप्ति की जानकारी आलोक रंजन दुबे ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news