सरगुजा

एमएसपी में हुई वृद्धि प्रमाण है कि प्रधानमंत्री किसानों के प्रति हमेशा से संवेदनशील रहे हैं-रेणुका
08-Jun-2023 8:31 PM
एमएसपी में हुई वृद्धि प्रमाण है कि प्रधानमंत्री किसानों के प्रति हमेशा  से संवेदनशील रहे हैं-रेणुका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 जून।
केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 143 रूपये बढ़ाया है। केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में 80 प्रतिशत बढ़ोतरी की है। इससे किसानों की जेब में सीधा फर्क दिखेगा, उनकी आय बढ़ेगी।

 केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि किसानों के प्रति वे हमेशा से संवेदनशील रहे हैं। किसानों की मेहनत सम्मान हमेशा करते रहे हैं, एमएसपी में हुई वृद्धि इस बात का प्रमाण है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि 2009-2014 तक देश के किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2,89,140 करोड़ रूपये मिला था, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 9 साल में 8,91,557करोड़ रूपये किसानों के खाते में जमा कराया है। 300 प्रतिशत  ज्यादा रकम किसानो को हमारी सरकार ने देकर साबित कर दिया है कि हम हमेशा किसानो के साथ थे, साथ हैं और हमेशा रहेंगे । इसी तरह दलहन, तिलहन का समर्थन मूल्य भी 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत  तक वृद्धि की गई है। इससे किसान की आय बढ़ेगी, तब वह तेजी से प्रगति की राह में बढेंग़े । परिवार की सामाजिक सुरक्षा बढ़ेगी । किसान एमएसपी बढऩे से काफी गदगद हंै और सरकार के प्रति उनका विश्वास न केवल बढ़ा है बल्कि गहरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जहां भारत की छवि दुनिया में बढ़ी है वहीं आंतरिक स्थितियां भी पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में सुधरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news