बस्तर
विधि प्रकोष्ठ बस्तर ने छत्तीसगढ़ में सेन्ट्रल नोटरी की नियुक्ति शीघ्र करने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
08-Jun-2023 9:16 PM

आवेदन एक वर्ष से अधिक समय तक लंबित है
जगदलपुर, 8 जून। भाजपा विधि प्रकोष्ठ बस्तर के जिला संयोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सपन देवांगन ने आज स्थानीय सर्किट हाउस जगदलपुर में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ सौजन्य भेंट कर सेन्ट्रल नोटरी के पद जल्द नियुक्ति हेतु ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भारत सरकार विधि विधायी विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के लिये सेन्ट्रल नोटरी के पद हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था, जो लगभग एक वर्ष से अधिक हो चुका है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है, भारतीय जनता पार्टी से समर्थित अधिवक्ता चाहते हैं कि चुनाव के पूर्व सेन्ट्रल नोटरी की नियुक्ति प्रक्रिया को अतिशिघ्र पूर्ण किये जाए। इस दौरान विधि प्रकोष्ठ बस्तर से दिनेश पाणिग्राही, जयप्रकाश पाढ़ी व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।