कोरिया

कुछ ही दिन बचे हंै आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा और भइयालाल के लिए दारू ढोएगा...
09-Jun-2023 4:03 PM
कुछ ही दिन बचे हंै आपका विधायक फिर आरटीआई  लगाएगा और भइयालाल के लिए दारू ढोएगा...

पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े के भरतपुर सोनहत विधायक के खिलाफ बिगड़े बोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुुंठपुर, 9 जून। बैकुंठपुर के पूर्व विधायक व मंत्री भइयालाल राजवाड़े ने जनकपुर में भरतपुर सोनहत विधायक के खिलाफ बिगड़े बोल सामने आए है। बड़े आत्मविश्वास के साथ बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन बचा है आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा और भइयालाल के लिए दारू ढोएगा। वहीं उनके बयान पर पलटवार करते हुए भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की सलाह देते हुए आदिवासियों के खिलाफ झूठी वाहवाही लूटना भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा बताया है।

दरअसल, भाजपा नेता और भरतपुर के जनपद उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्रा के खिलाफ भरतपुर तहसीलदार ने पुलिस में शिकायत की, पुलिस ने श्री मिश्रा को कई गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया, वहीं उन्हें न्यायालय से जमानत मिल गई, उनका जनकपुर के रास्ते जोरदार स्वागत किया गया, जनकपुर पहुंचने पर के एमसीबी जिले ज्यादातर भाजपा नेताओं के साथ कोरिया जिले से पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े भी पहुंचें, मंच पर आते ही उन्होंने भरतपुर सोनहत विधायक के खिलाफ बिगड़े बोल सामने आ गए।

उन्होंने कहा कि अब ज्यादा दिन नहीं है। 4 महिना ही बचा है, आपका विधायक फिर वही आरटीआई लगाएगा और भइयालाल के लिए दारू ढोएगा, अरे मंै जानता हूं उसको यार, गुलाब सिंह जो विधायक थे, उनके यहां रहता था, मंै भी जाता था। और उसको बुलाए खाना वाना बनाए और दारू लाने और हम लोगों पिलावे, और फिर जाकर जिला पंचायत में बैठ जाए।

सोंस में महिलाओं ने दौड़ाया

पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल के बाद भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान की मै निंदा करता हूं। वे अपने गिरेबान में झांक कर देखे जब वे मंत्री थे, तब उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पूर्व संसदीय सचिव वर्तमान संसदीय सचिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। मैं भी आदिवासी समाज का हूं, पूर्व विधायक स्व गुलाब सिंह भी आदिवासी समाज के थे उनके लिए टिप्पणी कर रहे, मुझे बदनाम किया जा रहा है। इनके पास मुद्दा नहीं है मुददा नहीं होने के कारण ये अमर्यादित शब्द बोल रहे हंै। आदिवासियों का घोर अपमान करना भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा यही है। अपने दिन वे याद करे जब उन्हें सोंस में महिलाओं ने दौड़ाया था, अमका में वे पूरा दिन बिताते थे, उसको वे याद कर ले। पूर्व में भी और वर्तमान में भी सुर्खिया बटोरने का काम पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े के द्वारा किया जाता रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news