कोरिया

डीपीएम की नियुक्ति तो हुई, लेकिन...
09-Jun-2023 4:05 PM
डीपीएम की नियुक्ति  तो हुई, लेकिन...

स्वास्थ्य मंत्री के आने का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुुंठपुर, 9 जून। कोरिया जिले के स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम के डीपीएम के पद के लिए 10 जून को स्वास्थ्य मंत्री के आने पर कोई निर्णय होने की उम्मीद है। राज्य के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर ने महीनेभर पहले आदेश जारी कर एमसीबी और कोरिया दोनों जिले के प्रभारी डीपीएम को हटाते हुए नई नियुक्ति की थी, जिनकी नियुक्ति कोरिया में हुई है वो अभी तक जाइन नहीं कर पाए है। बताया जा रहा है कि उन पर राज्य स्तर से जाइन न करने का दबाव है।

दरअसल, नवीन जिले एमसीबी के गठन के बाद कोरिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में सलाहकार को वहां का प्रभारी डीपीएम बनाया गया, इसी बीच कोरिया के डीपीएम का स्थानांतरण रायगढ़ हो गया, जिसके बाद कलेक्टर कोरिया ने उन्हें कोरिया का डीपीएम बना दिया, जिले मे नए सीएमएचओ की पदस्थापना भी की गई। इस बीच वर्ष 2023 जनवरी माह तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बजट खर्च में कोरिया का 27वां स्थान था। फरवरी और मार्च 2023 के बजट का करोड़ो रूपए खर्च किए गए, और कोरिया 10 प्रमुख जिलों में शामिल हो गया। जिसके बाद 16 मई को राज्य के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर ने एमसीबी के डीपीएम पद के लिए सुलेमान खान और कोरिया के डीपीएम पद के लिए राजीव वर्मा की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए। ॉ

दूसरी ओर, मनेन्द्रगढ के डीपीएम ने तत्काल जाइन कर लिया, जबकि कोरिया के डीपीएम को राज्य स्तर पर स्वास्थ्य मंत्री के आने तक ज्वाइन करने से रूके रहने का फरमान जारी हो गया। बीते 24 दिन से डीपीएम कोरिया ने अपना पदभार नहीं संभाला है।  सूत्र बताते है कि किसी की कोरिया में डीपीएम पद पर नियुक्ति न हो इसके लिए काफी जोर आजमईश जारी है। 10 जून को स्वास्थ्य मंत्री रायपुर पहुंचने वाले है पूरा दारोमदार अब उन्हीं पर है। अब देखना है कि राज्य सरकार अपना आदेश बदलती है या जिनकी नियुक्ति की गई है वो पदभार ग्रहण करते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news