दुर्ग

गौतम लब्धि फाउंडेशन ने जैन समाज के कमजोर परिवारों को दी एक लाख की सहायता
09-Jun-2023 4:09 PM
गौतम लब्धि फाउंडेशन ने जैन समाज के कमजोर परिवारों को दी एक लाख की सहायता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 जून। कमजोर जैन परिवारों को शिक्षा चिकित्सा एवं स्वधर्मी सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से दुर्ग शहर में  गौतम लब्धि कलश की जैन परिवारों में स्थापना की गई हे विगत दिनों जय आनंद मधुकर रतन भवन बांदा तालाब दुर्ग में राशि संग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कलश से संग्रहित राशि जैन समाज के कमजोर परिवारों को शिक्षा चिकित्सा के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई जिससे पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य बन सके।

गौतम लब्धि फाउंडेशन के सदस्यों की ओर से यदि खोज की जा रही है जो परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। उन परिवारों में अधिक से अधिक उनके आवश्यकता अनुरूप चिकित्सा शिक्षा और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु संगठन का प्रयास चल रहा है इसी क्रम में आए आवेदनों पर विचार करने के पश्चात लगभग  की राशि जैन परिवारों में पहुंचाई जा चुकी है।

गौतम लब्धि फाउंडेशन दुर्ग के सदस्यों ने आए आवेदनों पर विचार कर आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है, और आगे भी यह सेवाकार्य लगातार जारी रहेगा और अधिक से अधिक लोग इस योजना में लाभान्वित हो इस दिशा में भी कार्य चल रहा है।

जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी चिकित्सा नहीं करवा पा रहे हैं अपने बच्चों की पढ़ाई की फीस नहीं भर पा रहे ऐसे परिवारों का विशेष रुप से ध्यान रखकर उन्हें सहायता प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। गौतम लब्धि फाउंडेशन दुर्ग के सुरेश श्री श्री माल निर्मल बाफना रवि गुणधर आशीष बोहरा ने जैन समाज के लोगों से अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लेने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news