महासमुन्द

हड़ताली पटवारियों ने एस्मा आदेश की जलाई प्रतियां
09-Jun-2023 4:10 PM
हड़ताली पटवारियों ने एस्मा आदेश की जलाई प्रतियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,9 जून। पटवारियों की हड़ताल पर राज्य शासन के एस्मा लगाने के बाद कल पटवारियों ने विरोध में पटवारी दफ्तर के समक्ष धरना स्थल में आदेश की प्रतियां जलाकर शासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पटवारियों ने कहा कि जब तक शासन उनकी मांगों पर विचार नहीं करती,वे पीछे नहीं हटने वाले हैं। पटवारी अब आंदोलन को तेज कर भूख हड़ताल करने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए पटवारियों का हड़ताल पर एस्मा एक्ट लगा दिया है।

गौरतलब है कि पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों के निपटारे में काफी कठिनाई आ रही थी। वहीं पटवारी संघ अनेक बार अपनी मांगों को लेकर शासन से पत्राचार कर चुके हैं, साथ ही समय-समय पर आंदोलन भी किया  है। बावजूद उनकी समस्याओं और मांगों का निराकरण आज तक नहीं हो पाया है।

अत: गुरुवार को पटवारी दफ्तर के समक्ष पटवारियों ने धरना देकर शासन के खिलाफ  नारेबाजी की। उनके हड़ताल पर चले जाने से समस्त राजस्व का प्रभावित ठप है। अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा 4 की उपधारा 1 तथा 2 प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए एस्मा आदेश जारी किया। यह आदेश 7 जून से प्रभावशील किया गया है और आगामी 3 महीने के लिए प्रभावशील रहेगा।

जानकारी के अनुसार जिले के 216 पटवारी पिछले 25 दिनों से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों में स्टेशनरी भत्ता, नेट भत्ता आदि को व 2021 में स्वीकृत भी किया गया था। उसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। पटवारियों की हड़ताल से सीमांकन, नामांतरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, फसल एं बटवारा, जमीन खरीदी-बिक्री, फ ौत डायवर्सन, फसल क्षति सर्वे कार्य, बी.व नकल खसरा कार्य प्रभावित हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news