महासमुन्द

बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों से रूबरू हुए युवा मितान क्लब के सदस्य
09-Jun-2023 4:47 PM
बूथ मैनेजमेंट की बारीकियों से रूबरू हुए युवा मितान क्लब के सदस्य

 दिल्ली से आए ट्रेनर ने बूथ मैनेजमेंट की बारीकियां बताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,9 जून। दिल्ली से आए ट्रेनर राजीव साहू ने राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को बूथ मैनेजमेंट की बारीकियां समझाई। इस दौरान युवाओं को कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों की जीवनी पर आधारित वीडियो प्रदर्शनी के माध्यम से उनके संघर्षों व योगदान को बताया गया। बाद इसके संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले क्लब के सदस्यों को सम्मान पत्र प्रदान किया।

 गुरूवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर खरोरा के सांस्कृतिक भवन में दो दिवसीय बूथ बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ।

सर्वप्रथम संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में युवाओं को अवगत कराया। बाद इसके ट्रेनर राजीव साहू ने बूथ प्रबंधन को लेकर टिप्स देते हुए कहा कि सभी का ध्यान बूथ पर फोकस होना चाहिए। बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी को बेहतर बनाते हुए लोगों के बीच पहुंचकर कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर इसका प्रचार प्रसार करें।

ट्रेनर श्री साहू ने कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास व कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों की जीवनी पर आधारित वीडियो प्रदर्शनी के माध्यम से उनके संघर्षों व योगदान को बताया। प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कराए गए जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन भी दिया।

ट्रेनर श्री साहू ने चुनाव तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए चुनाव क्षेत्र की समझ, संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया, बूथ स्तर पर टीम और कमेटी का गठन व बूथ कमेटी के लिए कार्यकम बनाकर कार्य निर्धारित करने के गुर सिखाए।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, अंकित बागबाहरा, दिलीप चंद्राकर, रेखराज पटेल, व्यंकटेश चंद्राकर,ए कुणाल चंद्राकर सहित सोहन यादव दुर्गेश चंद्राकर, जय मालेकर, मनोज बंजारे समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

सुरेश द्विवेदी को दी श्रद्धांजलि

शिविर की शुरूआत के पहले संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि द्विवेदी के निधन से सभी मर्माहत हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करें। इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थाना की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news