बेमेतरा

मात्र तीन फीट की ऊंचाई पर किसान के खेत में तार, हादसे को न्यौता
09-Jun-2023 4:49 PM
 मात्र तीन फीट की ऊंचाई पर किसान के खेत में तार,  हादसे को न्यौता

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 जून। दो जून को ग्राम पडक़ीडीह में करंट से महिला की मौत के बाद लोग लगातार अपने गांव की बिजली की दुर्दशा शेयर कर रहे हैं। ग्राम धोबघुट्टी से जो तस्वीर आई है उसमें लकड़ी के पोल से कोई तीन फीट ऊंचाई पर किसान के खेत में तार दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। मौके पर सात पोल जमीन के करीब है। नवागढ़ बेमेतरा मार्ग में ग्राम धनगांव मोड़ पर पोल के नीचे झाडिय़ों ने जो तरक्की की है वह दर्शनीय है। तस्वीर भेजने वाले टिल्लू राम ने कहा कि बेमेतरा जिले में कोई पोल सीधा दिखे तो उसकी तस्वीर विभाग को दिखाना चाहिए। झुके पोल, लटकते पोल, जुगाड का पोल तो बहुतायत है। नांदघाट के निकट चिचोली में एक छत पर इलेवन केवी को पोल लगाकर सहारा दिया गया है जो बदहाली का नमूना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news