बेमेतरा

करंट से महिला की मौत, जेई व लाइनमैन पर जुर्म दर्ज
09-Jun-2023 4:51 PM
करंट से महिला की मौत, जेई  व लाइनमैन पर जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवागढ़, 9 जून। दो जून को ग्राम पडक़ीडीह में करंट से महिला की मौत के मामले में नवागढ़ पुलिस ने विद्युत मंडल के जेई एवं लाइनमैन के खिलाफ धारा 304 ए 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

दर्ज किए अपराध में इस बात का उल्लेख है कि दो पोल के मध्य अधिक दूरी होने से इलेवन केवी तार जमीन से चार फीट ऊपर था जिसे ठीक करने विभाग को जानकारी दी गई थी, पर सुधार नहीं हुआ और घटना हुई। नवागढ़ पुलिस 3 जून को इस मामले में नवागढ़ बेमेतरा मार्ग बाधित करने के आरोप में साहू समाज के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष राम सागर साहू सहित ग्यारह लोगो के खिलाफ दर्ज किया है जिसे लेकर साहू समाज की लगातार बैठक जारी है।

जनदर्शन बनाम दूरदर्शन - बघेल

पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि बेमेतरा जिले में कलेक्टर जनदर्शन का आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। चार साल में जितने लोग गए सभी निराश है। जनदर्शन नहीं दूरदर्शन है। पूरे नवागढ़ विधानसभा में बिजली तार लोगों के पहुंच के करीब है। कलेक्टर यदि गंभीर होते तो पडक़ीडीह की घटना नहीं होती। टेबल में बैठकर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है फील्ड में पूरा सिस्टम फैल है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news