दुर्ग

इंजीनियरिंग पार्क भिलाई में चोरी करते तीन पकड़े गए
09-Jun-2023 5:33 PM
 इंजीनियरिंग पार्क भिलाई में चोरी करते तीन पकड़े गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 9 जून। इंजीनियरिंग पार्क भिलाई में 7 जून की रात को चोर गिरोह करीब 15 से 20 व्यक्ति इंजीनियरिंग पार्क स्थित सारथी मैटलिक्स प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य यूनिटों में चोरी कर रहे 15 से 20 चोर यूनिट में चोरी करते यूनिट के गार्ड को मालूम होने पर संस्था के डायरेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारीगण रात करीब 2.30 इंजीनियरिंग पार्क पहुंचे संस्था एवं यूनिट के प्रतिनिधि देखकर चोर भागने लगे जिसमें से तीन आरोपियों को प्रतिनिधिमंडल ने पकड़ लिया, तब तक 112 पुलिस की गाड़ी आ गई।

 पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों को 112 में बिठाकर भिलाई 3 थाने ले जाया गया।  इंजीनियरिंग पार्क के प्रतिनिधिमंडल द्वारा 8 जून को प्रतिनिधिमंडल के साथ  प्रेमचंद देवांगन अध्यक्ष नमन कोठारी सुमित अग्रवाल राजेश विश्वकर्मा निमित पहाडिय़ा अजय श्रीवास्तव कुंदन जायसवाल राहुल जायसवाल काके पप्पू सिंह संतनु ब्यास, थानेदार मनीष शर्मा से इंजीनियरिंग पार्क में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है कि शिकायत एवं रोकथाम के लिए थाने पहुंचे।

थाने पहुंचने पर पता चला कि संभावित 2 चोर को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया एवं 1 चोर को क्राइम ब्रांच भेजा गया। एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं थानेदार के मध्य यह चर्चा हुई कि 9 जून को सीएसपी छावनी, थानेदार भिलाई 3, संस्था के पदाधिकारीगण एवं सिक्योरिटी एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ संयुक्त बैठक इंजीनियरिंग पार्क में रखी गई है, जिसमें आगामी कार्यप्रणाली पर निर्णय लिया जाएगा, जिसमें चोरी की घटनाएं रोकने हेतु प्लान तैयार कर निर्णय लिया जाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद देवांगन ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news