रायपुर

दुर्ग आ रही पुरी एक्सप्रेस में आग
09-Jun-2023 6:32 PM
दुर्ग आ रही पुरी एक्सप्रेस में आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। ओडिशा में भीषण रेल हादसे से लोग उबर नहीं पा रहे हैं कि एक के बाद एक डराने वाली घटना होती जा रही है। पूर्वी तट रेलवे के अधिकारियों से सुचना मिली की ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एक एसी कोच में आग लग गई। जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया और ज्यादा यात्री ट्रेन से बाहर आ गए।

रेलवे के अनुसार, खरियार रोड स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के बी-3 कोच से धुआं उठता दिखाई दिया। जिसके बाद सभी यात्री सहम गए और डर के मारे बाहर आ गए।दरअसल एसी कोच के पास लगे ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई. लेकिन समय रहते इस पर नियंत्रण कर लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

आग की सूचना मिलते ही दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. बाद में ट्रेन को रात करीब 11 बजे रवाना कर दिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह ट्रेन पूर्वीतट रेलवे भुवनेश्वर जोन की है। बीते एक महीने के दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़ी दुसरी ट्रेन में आगजनी हुई है। इससे पहले रायपुर स्टेशन पर दुर्ग लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस की एसी बोगी में भी आग लगी थी। यह आग भी ब्रेक बाइंडिंग की वजह से लगी थी। इन घटना ने ट्रेनों के मेंटेनेस की पोल खोल दी है। समझा जा सकता है कि कोच मेंटेनेस विभाग का अमला सामान्य सर्विसिंग या चेकिंग भी नहीं करता।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news