रायगढ़

खेल से बनता है व्यक्तित्व- पूनम राउत
09-Jun-2023 7:49 PM
खेल से बनता है व्यक्तित्व- पूनम राउत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जून।
आरसीटी द्वारा महिला क्रिकेट लीग का समापन समारोह क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी पूनम राउत, शहर विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम महापौर जानकी काटजू के आतिथ्य एवं स्टेडियम कमेटी के सदस्य रामचन्द्र शर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। 

आरसीटी आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रशांत शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश नायक ने इस प्रतियोगिता को दिल से सराहा। पूनम राउत के आगमन को यहां के क्रिकेट जगत हेतु ऐतिहासिक पल बताया। अतिथि के आसंदी से अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी पूनम राउत ने अपने उद्बोधन में युवा महिला खिलाडिय़ों को संबोधित किया। खेल में आगे बढऩे के टिप्स दिए। 

महापौर जानकी काटजू ने इस प्रतियोगिता से महिला सशक्तिकरण को जोड़ते हुए ऐसे प्रतियोगिता लगातार करवाये जाने की जरूरत को बताया। अध्यक्षता करते हुए जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि 1 माह की अथक मेहनत के बाद सभी के सहयोग से यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। 

रामचन्द्र ने कहा कि इसका एकमात्र उद्देश्य शहर के बेटियों को आगे बढ़ाना है। इसके अलावा युवा समाज सेवी शरणदीप सिंह, विवेक सिंघानिया, संतोष मिश्रा, मयंक मोदी, राजेश भारद्वाज, राहुल शर्मा, चद्रशेखर चैधरी, समिति के सदस्य अक्षय गुप्ता, प्रशांत शर्मा, दिलीप सिंह, अनुग्रह नारायण सिंह, दीपक साहू, अम्पायर आदित्य शर्मा, रोशन देवांगन, महेश दधीचि, स्कोरर कृतिक शर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी महेन्द्र साव, निक्की गुप्ता, आकाश चंद्रा, कैलाश त्रिपाठी, अमित कुंवर,स्टेडियम प्रभारी विजय चौहान, आसीक हुसैन आदि उपस्थित रहे। 

समिति के सदस्य अक्षय गुप्ता, दीपक साहू, आलोक रंजन ने बताया आरसीटी के द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट का ऐतिहासिक फाइनल आर.के.एंजेल्स एवं कृष्णा ज्वांइट्स के मध्य खेला गया समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा एवं दीपक साहू ने बताया की इस ऐतिहासिक मैच का टॉस कृष्णा ज्वांइट्से इंटर की कप्तान कुमुद साहू ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया, कप्तान कुमुद के नेतृत्व में कृष्णा ज्वांइट्स की टीम ने धीमी और सधी हुई शुरुआत करते हुए एक समय बिना विकेट के 51 रन बना लिए थे, लेकिन यहां से आर.के.एंजेल्स के गेंदबाजों का जलवा चला और खासकर संजना जिन्होंने अपना पंजा खोला और इस टूर्नामेंट में 5 विकेट पाने वाली पहली गेंदबाज बनी, ऋतु मेश्राम को 3 विकेट मिले, कृष्णा ज्वांइट्स के ओर से कुमुद और उपासना ने 21 - 21 रन बनाए पहल टंडन ने 19 रनों का ज्ञान दिया , प्रांसु को 1 विकेट मिला और पूरी पारी कृष्णा ज्वांइट्स की 19.1 ओवर में मात्र 87 रनों पर ही सिमट गई।

समिति के सदस्य रामचंद्र शर्मा एवं विशाल सिंघानिया ने बताया की जवाबी पारी में आर.के. एंजेल्स की भी पारी शुरुआत में लडखड़ा रही थी लेकिन रन रेट थोड़ा तेज था और स्कोर कम था एक समय 4 ओवर में टीम 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन जागेश्वरी ने एक छोर सम्हाले रखा और उनका साथ दिया राधिका नेताम ने अंत में जीत आर.के. एंजेल्स की हुई जिसमें चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 51000 का नगद पुरस्कार और कृष्णा ज्वांइट्स को ट्रॉफी और 31000 का नगद पुरुस्कार मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news