बस्तर

जो बिहार में विश्वास खो चुके हैं उन्हें बस्तर का विश्वास जीतने भेजा है भाजपा ने-जावेद खान
09-Jun-2023 9:04 PM
जो बिहार में विश्वास खो चुके हैं उन्हें बस्तर का विश्वास जीतने भेजा है भाजपा ने-जावेद खान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 9 जून।
एआईसीसी के बस्तर लोकसभा एलडीएम  कोआर्डिनेटर एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहार प्रभारी जावेद खान ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बस्तर दौरे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से विश्वास खो चुकी भाजपा चुनाव आते ही हाथ-पैर मारना शुरू कर दी है। कर्नाटक की करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ में भी भविष्य में कर्नाटक से भी ज्यादा करारी हार को भांप चुके भाजपा के बड़े नेता छत्तीसगढ़ में चुनाव की कमान संभालने तैयार नहीं हैं, उन्हें डर है यदि छत्तीसगढ़ में उन्होंने चुनावी कमान संभाली और भविष्य में होने वाली बुरी तरह की हार जो कि अटल सत्य है का सामना करना पड़ा तो इससे उनकी व्यक्तिगत छवि पार्टी एवं संगठन में खराब होगी, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को छत्तीसगढ़ में चुनावी कमान संभालने कोई मिल नहीं रहा है, उन्हीं नेताओं से वो काम चलाने पर मजबूर हैं, जो कहीं ना कहीं अपने प्रदेश में मुंह की खाकर खोटे सिक्के के रूप में समय बिता रहे हैं और वैसे ही नेता छत्तीसगढ़ आने को भी तैयार हो रहे हैं जिनकी कहीं पूछ परख नहीं बची है। 

बिहार सरकार से हाथ धो चुके बिहार भाजपा के नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी को बस्तर की कमान संभालने भेजा गया। जो स्वयं अपने राज्य में विश्वास खो चुके हैं उन्हें बस्तर में विश्वास जीतने भेजा जाना मुंगेरी लाल के हसीना सपने सजाने सा नजर आता है और वहीं दूसरी ओर बस्तर भाजपा भी इस बात से पूर्णतया वाकिफ है।

आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री के बस्तर आगमन पर बस्तर भाजपा के द्वारा जनसभा का आयोजन बस्तर के सबसे छोटे मैदान पर करा खानापूर्ति करने का कार्य किया गया है क्योंकि जिस मैदान की क्षमता महज दो हजार से भी कम की है, ऐसे छोटे से मैदान में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्री की जनसभा करायी है और उसे भी सफल बनाने के लिए मुनादी कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यह साबित करता है या तो बस्तर भाजपा यह अच्छी तरह से जानती है कि उसने पिछले 15 सालों में जो छत्तीसगढ़ और बस्तर के साथ कुठाराघात करते हुए जनता का विश्वास खोया है, वो दोबारा वापस नहीं हासिल किया जा सकता या फिर बस्तर भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जी को बहुत हल्के में लेकर आया राम और गया राम की कवायद रची है।

जावेद ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी कहा है कि वे बस्तर में पहली बार आए हैं, वे राजनीतिक चश्मे को उतार कर बस्तर को देखें वो बस्तर की सुंदरता,बस्तर का अपनत्व एवं बस्तर में हो रहे भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के चहुंमुखी विकास मॉडल तथा भाईचारे को करीब से देखकर वापस जाएं और बिहार में भी बस्तर की सुंदरता, अपनत्व,भाईचारे और बस्तर के विकास मॉडल को जन-जन तक फैलाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news