रायपुर

30 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा
09-Jun-2023 9:05 PM
30 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाकपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  राज्य परिषद की बैठक जगदलपुर में हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मंडल के कामरेड डॉ. नारायाणा, रामकृष्ण पण्डा भी उपस्थित रहे। बैठक में पार्टी और जनसंगठन  विस्तार से चर्चा की। यह निर्णय लिया गया कि भाकपा अपने चुनाव चिन्ह पर  30 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य के अन्य सीटों पर वामपंथी गठबंधन के साथ  और अन्य गैर सत्ताधारी दलों के साथ संयुक्त मोर्चा बनाकर चुनाव लडऩे  तैयार है। बैठक में बस्तर संभाग के सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की एकमत से राय होनी है।

इस बैठक में चुनाव को लेकर सभी जुझारू साथी उत्साह के साथ चुनाव के मैदान में जाने के लिये तत्पर हैं। बैठक में सुकमा जिले के कामरेड मनीष कुंजाम, रामा सोढ़ी, मंजू कवासी, अराधना मरकाम, जी. आर. नेगी, महेश कुंजाम, हड़मा राम, देवा मंडावी उपस्थित रहे।  दन्तेवाड़ा से के. साजी,  भीमचंद मंडावी उपस्थित रहे।बीजापुर से कमलेश झाड़ी,  पी. लक्ष्मीनारायण उपस्थित रहे। बस्तर से  रामूराव मौर्य, मंगलसिंग कश्यप व अन्य साथी उपस्थित रहे। कोण्डागांव से  तिलक पाण्डे, कामरेड शैलेश शुक्ला उपस्थित रहे। बालोद (दल्लीराजहरा) अनिल यादव, रायपुर से डॉ. सोम गोस्वामी व निसार अली बिलासपुर जिले से पवन शर्मा, एडवोकेट लखन सिंह व कवर्धा,  रायगढ़ व सरगुजा संभाग के सक्रिय साथियों ने इस बैठक में भाग लिया। इस बैठक के उपरांत राज्य सचिव कामरेड मनीष कुंजाम व राष्ट्रीय सचिव मण्डल के साथियों ने पत्रकारों से चर्चा की। यह  जानकारी भाकपा  के सहायक सचिव  सत्यनारायण कमलेश ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news