कवर्धा

मवेशी तस्करी करते एक बंदी, 2 फरार
09-Jun-2023 11:02 PM
मवेशी तस्करी करते एक बंदी, 2 फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 9 जून। मवेशी तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं 2 फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी के कब्जे से 11 भैंसी एवं 20  भैंसा कुल 31 भैंसा-भैंसी एवं परिवहन में उपयुक्त ट्रक को पुलिस ने जब्त किया।

 चिल्फी पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक- सीजी-04 एनके-6615 जिसमें डबल नम्बर लगा है। अंदर के नम्बर प्लेट में  यूपी-11 बीटी-2074 के चालक एवं उसके साथियों के द्वारा 31 भैंसा/भैंसी को ट्रक में भर कर भूखे प्यासे निर्दई होकर कत्लखाना ले जा रहे हंै। थाना प्रभारी चिल्फी ने उक्त सूचना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल द्वारा तत्काल सूचना के तस्दीक हेतु थाने में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर 11  भैंसी एवं 20 भैंसा कुल 31 नग भैंसा-भैंसी किमती करीब 2,90,000/- रूपये, एवं परिवहन में उपयुक्त ट्रक कीमती 10,00000/- रूपये, कुल जुमला कीमती 12,90,000/ रुपये को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।

आरोपी चालक हशिम कुरैशी (24 वर्ष) उ.प्र. के विरुद्ध थाना चिल्फी में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 4,6,10 (छ.ग.)कृषक पशु परि. अधि. 2004  एवं पशु क्रुरता अधि. 1960 धारा 11 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 आरोपी चालक के कब्जे से बरामद  31 नग भैंसा-भैंसी में से दो मवेशी की मृत्यु हो गई थी, जीवित सभी मवेशियों को भोरमदेव गौशाला भेजा गया है।

 मौके पर पकड़े गये आरोपी चालक हशिम कुरैशी ने उक्त मवेशियों को जबलपुर म.प्र. की ओर कत्लखाना लेजाना बताया गया। साथ ही अपने दो साथी जो मौके से फरार हो गए हैं। जिसका नाम अमन खान निवासी ग्वालियर (म.प्र.) एवं शोएब कुरैशी (उ.प्र.) का निवासी होना बताया है। जिनका पुलिस टीम के द्वारा पता तलाश आस पास के गाँव एवं जगलों में टीम भेजकर किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी चालक के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news