महासमुन्द

चोरी के 8 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के सामान बरामद
10-Jun-2023 3:54 PM
चोरी के 8 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,10 जून। जिले की सरायपाली पुलिस ने लाखों के चोरी के सामान समेत 8 आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना स्थल कुटेला चौक सरायपाली है, जहां आरोपियों से पुलिस ने 5 त्रिपाल कीमत 40 हजार रुपए, 4 बैटरी कीमती 48 हजार, 1 मोटर साइकिल समेत दो लाख अड़तीस हजार रुपए का सामान बरामद किया है।          

थाना प्रभारी आशीष वासनिक को 8 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुटेला चौक के पास मोटर साइकिल बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए सरायपाली पुलिस की टीम रवाना हुई। टीम मुखबिर के बताए स्थान कुटेला चौक के पास पहुंची जहां एक व्यक्ति  मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल नंद (22 वर्ष) अर्जुंदा बताया। मोटर साइकिल के बारे में उसने चोरी का होना बताया, साथ ही यह भी बताया कि खैरमाल में रहने वाले उसके 7 साथी जग बंधु विशाल उम्र 21 वर्ष, भीमसेन सिदार उम्र 22 वर्ष, आदित्य तांडी उम्र 19 वर्ष, शिवा तांडी उम्र 21 वर्ष, भोजराज हीरा उम्र 21 वर्ष, ग्राम बड़े पंधी निवासी शशिभूषण बारिक उम्र 23 वर्ष, भूपेश नंद उम्र 19 वर्ष निवासी अर्जुंदा थाना सरायपाली भी चोरी के माामले में उनके साथ होते हैं।

सभी आरोपियों से बारी-बारी से कड़ाई से पूछताछ करने पर सभी ने साथ मिलकर मोटर साइकिल, त्रिपाल, व बैटरी को चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से 1 नग मोटर साइकिल, 5 नग त्रिपाल, नग बैटरी को गवाहों के समक्ष बरामद कर पुलिस ने कब्जे में लिया। सभी के खिलाफ धारा 41-1़4, 379 के तहत गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में मामला कायम कर जेल भेजा गया।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news