महासमुन्द

सिवनीकला के पास गेटमेन ने रेल्वे स्टेशनों को दी सूचना
खरियाररोड स्टेशन में एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 जून। गुरूवार-शुक्रवार की रात दुर्ग-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने से बोगी में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है, परंतु एक बड़ी दुर्घटना टल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त एक्सप्रेस के महासमुंद आने का समय सायंकाल 6.53 बजे है, किंतु विलम्ब से चलने के कारण एक्सप्रेस रात 10 बजे महासमुंद पहुंची।
विभागीय जानकारी अनुसार कोमाखान से ट्रेन रवाना होने के बाद कुछ ही दूर पहुंची थी कि एसी की एक बोगी के चक्के के ब्रेक सु बाइंडिंग में धुआं के साथ आग निकलते दिखा। ग्राम सिवनीकला के पास एक गेटमेन ने घटना देख पास के रेल्वे स्टेशनों को सूचना दी। इस दौरान ट्रेन खरियार रोड किसी तरह पहुंची।
खरियाररोड स्टेशन पहुंचते ही स्टेशन के चारों तरफ धुआं फैल गया। वहां पहले से ही सूचना पर मौजूद दमकल विभाग व उसके कर्मचारी आग पर काबू पाने मशक्कत करने जुट गये और तकरीबन एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। तब कहीं यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद बोगी में एसी काम न करने व इसे सुधार कर चालू करने की बात पर स्टेशन में यात्री आक्रोशित हो गये।
अगले स्टेशन में एसी ठीक करने के आश्वासन पर यात्री शांत हुए। बताया गया है कि आगजनी की घटना से किसी के जनहानि की खबर नहीं है। करीब एक घंटे के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।