दुर्ग

प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले में भाजपा ने दिखाया दम, शक्ति प्रदर्शन कर किया नामांकन दाखिल
10-Jun-2023 4:08 PM
प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले में भाजपा ने दिखाया दम,  शक्ति प्रदर्शन कर किया नामांकन दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 10 जून। आगामी 27 जून को संपन्न होने जा रहे जिला पंचायत सदस्य और दुर्ग नगर निगम एवं अहिवारा नगर पालिका के पार्षद उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करते हुए गाजे बाजे के साथ  रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया गया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से क्षेत्र क्रमांक 6 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दिव्या साहू (कोटनी), दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 42 की पार्षद प्रत्याशी कांता रोमनाथ साहू ने दुर्ग जिला कलेक्टर कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया एवं अहिवारा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद प्रत्याशी मीना जोशी ने अहिवारा में नामांकन जमा किया।

दोपहर 1 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण एवं दुर्ग शहर क्षेत्र के कार्यकर्ता नामांकन दाखिले के लिए जिला भाजपा कार्यालय से दुर्ग कलेक्टर कार्यालय के लिए रवाना हुए। दिव्या साहू और कांता साहू के नामांकन में आम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशियों के स्थानीय समर्थक भी बड़ी संख्या में नामांकन के दौरान मौजूद रहे।

अहिवारा में भी प्रात: 10.30 बजे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में एवं अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार की विशेष उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी मीना जोशी का नामांकन जमा किया गया।

 नामांकन दाखिले के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि रिक्त हुए जिला पंचायत सदस्य पार्षद पद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सर्वसम्मति से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा की है, भारतीय जनता पार्टी ने सशक्त प्रत्याशियों को अवसर दिया है। भूपेश सरकार से हालांकि पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है जो कि चुनाव का मुद्दा रहेगा लेकिन चूंकि ये स्थानीय चुनाव है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी स्थानीय मुद्दों को भी केंद्रित करके इस चुनाव में उतरेगी। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र ही दुर्ग विधानसभा क्षेत्र भी है, और स्थानीय विधायक अरुण वोरा की अकर्मण्यता, उदासीनता और झूठे बिलासों से जनता परेशान हो चुकी है, विधायक अरुण वोरा और धीरज बाकलीवाल की जुगलबंदी से दुर्ग नगर निगम निरंकुश और बेलगाम होकर

भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना रहा है

दुर्ग नगर निगम आम जनता को जन सुविधाएं प्रदान करने में पूरी तरह से फेल साबित हुआ है चाहे पेयजल का मामला हो या साफ-सफाई की विफलता या संपत्ति कर हाफ करने या फिर यूजर चार्ज को समाप्त करने का मुद्दा हो सभी मोर्चे पर अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल शहर की जनता को सामना करने की स्थिति में नहीं है। दुर्ग नगर निगम का पार्षद चुनाव भाजपा प्रचंड मतों से जीतेगी।

जिला पंचायत उप चुनाव के संदर्भ में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिला पंचायत में जब से कांग्रेस की सरकार है भाजपा के सदस्यों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है, डीएमएफ फंड के पैसे का भी बंदरबांट किया जाता है इसे लगातार भाजपा के जिला पंचायत सदस्य उठाते आ रहे हैं। गौठान में हुए भ्रष्टाचार जगजाहिर है।

नामांकन दाखिल के दौरान चुनाव संचालन समिति संयोजक ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक, जिला दिलीप साहू, विनायक नातू, अलका बाघमार, मंत्री दीपक चोपड़ा ,कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष डॉ. सुनील साहू, मदन वाढ़ई, सुनील अग्रवाल, फतेे वर्मा, गिरेश साहू, खेमलाल साहू, लालेश्वर साहू, लोकमणि चंद्राकर, प्रांजल भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news