धमतरी

भाजपा गांव, गरीब,किसानों के लिए समर्पित पार्टी है-साव
10-Jun-2023 6:29 PM
भाजपा गांव, गरीब,किसानों के लिए समर्पित पार्टी है-साव

कांग्रेस नेता पीला राम नेताम सहित 300 से अधिक का भाजपा प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 10 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यकाल 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर शुक्रवार को नगरी के गाँधी चौक (राजबाड़ा) में सिहावा विधानसभा के केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले विशाल लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव नगरी पहुंचे।

नगरी पहुंचने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर प्रदेश अध्यक्ष श्री साव नगर प्रवेश करवाया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि मोदी सरकार बनाएगी सभी गरीबों के लिए पक्का मकान, गरीब को इलाज के लिए घर का बर्तन जेवर, बेचना नहीं पड़ेगा। भाजपा गांव, गरीब,किसानों के लिए समर्पित पार्टी है नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बेटियों, महतारिओं को रात को घर से बाहर ना निकल ना पड़े, इसलिए घर-घर शौचालय बनाया गया। लकड़ी चूल्हा जलाने से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए मुक्त रसोई गैस दिया गया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रत्येक किसान को 6000 रू दे रहे। गरीबों के बैंक खाते खोले गए। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पांच लाख तक के स्वास्थ्य लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना। करोना काल में टीकाकरण के अलावा, प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल मुक्त दिया गया। आज विभिन्न योजनाओं से छत्तीसगढ़ के आम लोगों को लाभ पहुंचा रही है जिसमें प्रमुख रूप से आवास योजना जिसमें हर गरीब को पक्की मकान मिले मगर छत्तीसगढ़ की भूपेश की कांग्रेस सरकार आवास योजना को छत्तीसगढ़ में बंद कर गरीबों का हक छीनने का काम किया केंद्र सरकार की योजनाओं का पैसा को भूपेश बघेल नरवा घुरवा बाड़ी में लगाकर गौठान के आड़ में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का खेल खेल रहा है, जिसको छत्तीसगढ़ वासी और सिहावा विधानसभा के मतदाता समझ गए आने वाले चंद महीनों में चुनाव होंगे जिसमें कांग्रेस को मतदाता सबक सिखाएगी।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता पीला राम नेताम सहित 300 से अधिक लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। इस दौरान मंच पर कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी, पूर्व केबिनेट मंत्री चन्द्रशेखर साहू, जिला प्रभारी नीलू शर्मा, विधानसभा प्रभारी कमल चंद्र भंजदेव, जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार, राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, हलधर साहू कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रकाश बैस ने किया।-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news