बेमेतरा

मानसून का संदेश लेकर कटई पहुंचे विदेशी मेहमान, गांव में जश्न
10-Jun-2023 6:30 PM
मानसून का संदेश लेकर कटई पहुंचे विदेशी मेहमान, गांव में जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जून। ग्राम गिधवा में पक्षी विहार योजना भले ही कागजी हो पर छह माह तक ग्राम कटई साइबेरियन परिंदों के कलरव से गुलजार रहेगा। कोई तीन दशक से मानसून का संदेश लेकर आने वाले इन परिंदों को यह ग्राम इतना भाया की लगातार कम होते पेड़ के बाद भी पहली पसंद है।

गांव के तालाब के दोनों किनारे कोई तीन पेड़ है इसके अलावा मंदिर ,खलिहान सडक़ किनारे जो भी सुरक्षित ठिकाना है वहां डेरा रहता है। अब तो आसपास के गांवों में भी रहने लगे हैं। इस गांव के लिए यह मान्यता है कि जब ए मेहमान आते हैं तो संकेत मिलता है कि मानसून करीब है। जब इनका ठहराव होता है तो यह माना जाता है कि बारिश जमकर होगी। सरपंच कल्याण घृतलहरे ने बताया कि पूरा ग्राम इन्हे देवता मानता है। इन्हें मारने,छेडऩे पर प्रतिबंध है। प्रजनन के लिए आने वाले इन परिंदों का कलरव दिसंबर, जनवरी तक सुनाई देगा।

 दिनभर आसपास के गांवों में चारा की तलाश कर शाम होते ही गांव आने वाले इन परिंदों की जीवन चर्या को लोग जान गए है। सितम्बर-अक्टूबर के बाद ए बच्चों के लिए चारा लेकर आते है जब इनके बच्चे उडऩे के लायक होते है तो बसंत के पहले ए अपने वतन लौट जाते हैं। घृतलहरे ने बताया की फिलहाल आने का क्रम जारी है इस बार देरी से आए तो समझ आ गया की मानसून लेट है।

संरक्षण के लिए ठोस पहल नहीं

नवागढ़ ब्लाक के ग्राम गिधवा में पक्षी विहार योजना के पीछे कहानी यह कि विदेशी मेहमानों को इतना पसंद आया गिधवा की एक बार आए तो डेरा जमा लिए। ग्राम कटई में इनके लायक पेड़ , तालाब का होना जरूरी है, जिस तालाब में इनका डेरा रहता है यदि उसे ही संवार दिया गया होता तो आज तस्वीर कुछ और होती। वैसे भी इस ब्लाक में सरकार की एक भी योजना नहीं जिसे दिखाया जा सके। न घुरुवा है न बारी, न जलभराव न हरियाली इस लिहाज से कटई को पर्यटन में लाने प्रयत्न किया जाना चाहिए। ब्लाक में जल संसाधन विभाग के योजना कारगर नहीं है। पुराने तालाब मनरेगा के भरोसे गहरीकरण हो नहीं सकते। जल संग्रहण के लिए कम से कम दस योजना बने जिससे वर्ष भर जलभराव रहे। पक्षी ही नहीं, इस क्षेत्र में नेवला, सियार के साथ अन्य जीव बहुत है जो इस संकट का सामना करते हैं।-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news