गरियाबंद

जंगली सूअर के हमला से किसान दंपत्ति घायल
22-Jun-2023 8:19 PM
जंगली सूअर के हमला से किसान दंपत्ति घायल

नवापारा राजिम, 22 जून। ग्रामीण अंचल में इन दिनों जंगली सूअर (बरहा) का आतंक छाया हुआ है आसपास के ग्राम भेड्री, बुड़ेनी, चम्सुर, चन्दना, परसठ्ठी, परेवा डिह, दमकाडिह आदि ग्रामों में जंगली सूअर का आतंक इस कदर छाया हुआ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अपनी खेती किसानी का कार्य नहीं कर पा रहे हैं।

गुरुवार को ग्राम भेड्री के कृषक परिवार केदारनाथ साहू एवं उनकी पत्नी तामीन बाई साहू खेत में काम कर रहे थे, उसी वक्त सूअर ने प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया, इस तरह की घटनाएं आसपास के ग्रामों से भी मिल रही है। पिछले दिनों ग्राम बुड़ेनी में भी सूअर के हमला से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसे काफी समय तक अस्पताल में एडमिट होकर इलाज कराना पड़ा। जानलेवा हमला करने वाले जंगली सूअर पर निगरानी करते हुए उसे आबादी क्षेत्र से बाहर खदेडऩे की मांग ग्रामीणों ने वन विभाग एवं प्रशासन से की है, जिससे कि ग्रामीण जन सुरक्षित रूप से अपना खेती किसानी का कार्य संपादित कर सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news