जान्जगीर-चाम्पा

गला घोट कर हत्या की और झूठा सुसाइड नोट छोड़ ड्यूटी पर चला गया
28-Aug-2023 2:35 PM
गला घोट कर हत्या की और झूठा सुसाइड नोट छोड़ ड्यूटी पर चला गया

आरोपी नशे का आदी पति श्मशान घाट से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा 28 अगस्त।
जिले के लछनपुर स्थित मड़वा पावर प्लांट के संयंत्र सहायक यशवंत शर्मा को पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पहले से भी कई अपराध दर्ज हैं।

ज्ञात हो कि 24 अगस्त को मड़वा प्लांट की कॉलोनी स्थित घर में आरोपी की पत्नी तृप्ति शर्मा का फांसी के फंदे पर शव लटका मिला था। आरोपी रात में ड्यूटी पर गया था और सुबह उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जांच के दौरान बिस्तर पर एक सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें लिखा गया था कि आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रही हूं। मेरे पति को परेशान न किया जाए। माता-पिता के लिए लिखा था कि वह दोनों बच्चे काजल और  विवान की देखभाल करें। महिला के मायके से परिजन पहुंचे और उन्होंने आत्महत्या पर आशंका जताई। पुलिस ने सुसाइड नोट को हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा था। इसी बीच पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट मिली जिसमें बताया गया कि महिला की मौत फांसी लगाने से नहीं, बल्कि गला दबाने से हुई है। पुलिस ने श्मशान घाट जाकर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे पति को गिरफ्तार कर लिया। 

अपना अपराध कबूल करते हुए आरोपी यशवंत शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त की रात को घर खर्चों के नाम पर पत्नी के साथ उसका झगड़ा हुआ था। पत्नी ने कहा कि जब पाल नहीं सकते हो तो बच्चे पैदा क्यों किए। विवाद इतना बढ़ा कि उसने गले पर चुनरी का फंदा कसकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को उसने खिडक़ी से लटका दिया और बिस्तर पर एक फर्जी सुसाइड नोट लिखकर छोड़ दिया। इसके बाद ड्यूटी पर चला गया। सुबह लौटा तो बच्चे जाग चुके थे और पड़ोसियों को उसकी मौत की जानकारी मिल गई थी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदी है जिसके चलते वह घर में खर्च के लिए रुपए नहीं देता था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट झूठी रिपोर्ट दर्ज करने और चेक बाउंस के करीब 10 मामले पहले से दर्ज हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news