दन्तेवाड़ा

शिविर में 179 दिव्यांगों का पंजीयन
06-Sep-2023 9:41 PM
शिविर में 179 दिव्यांगों का पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 सितम्बर।
जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी मेें कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  

कुआकोण्डा विकासखंड अंतर्गत बुधवार को नवनिर्मित डेनेक्स भवन में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूरस्थ ग्रामों से बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों ने शिरकत की।

शिविर में दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाया जा रहा है। दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने से भविष्य में इसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल सकेगा। शिविर में सुविधा देने के लिए दिव्यांगता वार पृथक-पृथक पंजीयन काउंटर की व्यवस्था की गयी है, जिसके बाद मरीज संबंधित चिकित्सक के पास पहुँच अपना उपचार करा रहे हैं। शिविर में नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, अस्थि रोग मनोरोग विशेषज्ञों के द्वारा दिव्यांग जनों की जांच की गई। दिव्यांगजनों का जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवीनीकरण भी किया गया। 

शिविर में पहुंचे लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना, जैसे योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ लेने प्रोत्साहित किया गया।

उप संचालक समाज कल्याण विभाग संतोष टोप्पो ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के अतिरिक्त यूडीआईडी पंजीयन, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण हेतु आवेदन भी दिया गया। शिविर में लगभग 179 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। स्थल में ही 97 दिव्यांग को को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किया गया। सहायक उपकरण वितरण में श्रवण यंत्र 13, बैसाखी 2, व्हीलचेयर 3, ट्राय सायकल 1, हैंड स्टिक 18, वॉकर 2 तथा ब्लाइंड स्टिक 7 वितरण किया गया। इस शिविर स्थल में एसडीएम और तहसीलदार प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news