बस्तर

15 साल की सरकार ने किसी समाज का विकास नहीं किया - जैन
09-Sep-2023 3:05 PM
15 साल की सरकार ने किसी समाज का विकास नहीं किया - जैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 सितम्बर।
देवांगन समाज हमेशा से संगठित रहा है। बस्तर विकास में सार्थक भूमिका निभाता रहा है। उक्त संबोधन शुक्रवार दोपहर बाद सिविल लाईन में देवांगन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन उपरांत आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक रेखचंद जैन ने दिया। 

श्री जैन ने कहा कि वे किसी की व्यक्तिगत आलोचना नहीं करना चाहते लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार रही, लेकिन किसी भी समाज का विकास नहीं किया। कार्यक्रम के दौरान दंतेश्वरी व परमेश्वरी  माता का जयकारा जमकर लगाया गया। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। 

इस दौरान विधायक रेखचंद जैन के साथ नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, गौरनाथ नाग, राजेश राय, सूर्या पाणि, हेमू उपाध्याय, सायमा अशरफ, राजेन्द्र देवांगन, प्रदीप देवांगन, हरिशंकर देवांगन, खेम देवांगन, दुष्यंत, अमित देवांगन, शेखर देवांगन, बलराम देवांगन, मुन्ना लाल देवांगन, भगतनाथ देवांगन, सुंदर लाल, दीपक देवांगन, रवींद्र देवांगन, बृजेन्द्र देवांगन, चंद्रकांत देवांगन, रमाकान्त देवांगन, जितेंद्र देवांगन, दयावती देवांगन, धनेश्वरी देवांगन, ललिता देवांगन, मंजू देवांगन, भगवती देवांगन, देवकी देवांगन, मनीषा देवांगन, राखी देवांगन, सरिता देवांगन, किरण देवांगन, ज्योति देवांगन, पद्मा देवांगन, राम पिल्लई, आभास मोहंती आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news