दन्तेवाड़ा
गांजा तस्कर स्कूटी समेत गिरफ्तार
10-Sep-2023 6:28 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 सितंबर। पुलिस ने एक गांजा तस्कर को स्कूटी समेत गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को ग्राम बालूद मुरकी चौक से आरोपी भदरू यादव के कब्जे से 12.250 किलोग्राम गांजा, 2500 रूपये नगद व एक मोबाईल जिसका कुल कीमत 1,25,000 रूपये को जब्त किया गया है।
इसके पूर्व भी एक सितंबरको कटेकल्याण रोड फारेस्ट नाका दंतेवाड़ा के पास से 9.35 किलो गांजा व एक स्कूटी संदिग्ध हालत में मिला, जिसका कुल कीमत 1,83,500 रूपये को जब्त किया गया। जिस पर फरार आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा में धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इस प्रकार नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई दौरान थाना सिटी कोतवाली दंतेवाडा में कुल 21.600 किलो गांजा व स्कूटी, मोबाईल सहित कीमती लगभग 3,10,000 रूपये जब्त किया गया है।