बस्तर

मेकाज में नौकरी लगाने का झांसा दे लाखों की ठगी, महिला समेत 2 गिरफ्तार, एक फरार
10-Sep-2023 8:58 PM
मेकाज में नौकरी लगाने का झांसा दे लाखों की ठगी, महिला समेत 2 गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 सितंबर।
संविदा पद में पूर्व में पदस्थ नर्स ने 2 अन्य आरोपी संग मिलकर बेरोजगारों को नौकरी लगाने के झांसा देकर साढ़े 27 लाख की ठगी की। पुलिस ने महिला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है, वहीं मामले में एक आरोपी फरार है। उसकी पता तलाश जारी है।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि प्रार्थी भोलाराम कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 अक्टूबर में पत्नी के लिए शासकीय नौकरी की तलाश में थे, उसी दौरान किरण कश्यप हमारे रिश्तेदारों के माध्यम से संपर्क कर बताया कि आप लोगों को जानती पहचानती हॅू, मेरा ऊपर तक पहुंच है, आपकी पत्नी की नौकरी डिमरापाल में वार्ड बॉय के पद पर लगवा दूंगी। जिसके लिये 1,50,000/-रूपये लगेगा और नहीं लगा तो पैसे वापस कर दूंगी। कहने पर 1,50,000/-रूपये किरण कश्यप को दिया गया। 

इसके बाद हमारे गांव के आसपास वाले 15 लोगों से किरण कश्यप ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर, लोगों से कुल 27,61,000/-रूपये लिये, जिसमें टीकम जोशी ने फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी किये है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधड़ी 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी किरण कश्यप को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ पर बताई कि वह वर्ष 2016 में स्वास्थ्य विभाग से संविदा में नर्स के पद पर नियुक्त होकर वर्ष 2020 में विभाग द्वारा हटा दिया गया था। जिसके बाद वह बेरोजगार हो गई थी, वर्ष 2021 में स्वास्थ्य विभाग से डाटा ऑपरेटर, लैब टेक्निशियन, नर्स, वार्ड बॉय, चपरासी आदि का विज्ञापन निकला, जिसे देखकर कुछ लोगों के द्वारा फोन पर नौकरी लगा देने की बात पूछा गया, जिसके बाद सभी को जानकारी लेने के बाद ही आगे बताने की बात कही।

विभाग के टीकम जोशी और आरके बाजवा से संपर्क कर पूरी बात बताई, दोनों ने अधिकारियो से बात कर नौकरी लगवा देंगे की बात कहते हुए पैसे की बात कर लेने की बात कही, जिसके बाद  सभी 16 लोगों से संपर्क कर डाटा ऑपरेटर, लैब टेक्निशियन, नर्स, वार्ड बॉय, चपरासी अलग-अलग पदों के लिये कुल 27,61,000 रूपये ली।   टीकम जोशी और आरके बाजवा ने डिप्लीकेट नियुक्ति आदेश पत्र भी जारी कर दिया।

महिला के कबूलने के बाद पुलिस द्वारा गठित टीम कर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी टीकम जोशी को पकड़ा गया, जिनके द्वारा लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर पैसा लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किये, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है, वहीं मामले में एक आरोपी आरके बाजवा फरार है, पता तलाश जारी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news