बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 सितंबर। सोना, चांदी, पीतल साफ करने के नाम पर ठगी करने वाले बिहार के 2 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थिया राखी दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 सितंबर को दो व्यक्ति आये और हमें पाउडर दिखाकर बताये कि इससे सामान अच्छे से साफ होता है और पीतल के थाली को साफ करके दिखाया और पड़ोसी खुशबु का चांदी का पायल को भी साफ करके दिखाया। तो मुझे भी देख सोने के चेन का साफ कर देते है बोले। मना की तो आपके सामने में ही साफ कर देते हंै बोले तब मैं अपने 10 ग्राम वजन चेन को साफ करने के लिए दी। जिसे मेरे सामने पाउडर और एसिड डालकर साफ किये और दिये, जिसे वहीं पर देखी तो मेरा चेन काला और पतला हो गया था। पूछी तो दोनों वहां से भाग गये। जिसका वजन 4 ग्राम 970 मिलीग्राम का होना पता चला है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधड़ी 420,34 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया।
जांच में पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। जांच के दौरान दो आरोपी सुगेन कुमार यादव (46)और सरोज कुमार भारती (48) दोनों बिहार निवासी को पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर बताया कि दोनों साथ मिलकर दो महिला जिसे पाउडर दिखाकर बताये कि इससे सामान अच्छे से साफ होता है और कुछ बर्तन और चांदी का पायल को भी साफ करके दिखाया। जिसके बाद हम लोग उस महिला को अपने सोने के चैन साफ करवाने बोले मना की तो सामने में ही 10 ग्राम वजन चैन को एक प्लास्टिक के कटोरी में रखाकर उसके पाउडर और एसिड डाला और उसे पानी डालकर उबाले फिर चेन में हल्दी मिलाकर उसे बाद में खोलना कह कर, वहां से चले गये।
आरोपियों के द्वारा सोना चांदी सफाई का पाउडर का उपयोग कर धोखाधड़ी तथा और पानी एसिड को मिला सोना को प्लास्टिक बर्तन के साथ रोड किनारे फेंकना स्वीकार किये है। दोनों को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।