बस्तर

मेकाज में तैनात सुरक्षा कंपनी का अनुबंध खत्म, 65 लाख की ग्रेज्युटी डकारी
11-Sep-2023 9:44 PM
मेकाज में तैनात सुरक्षा कंपनी का अनुबंध खत्म, 65 लाख की ग्रेज्युटी डकारी

गार्डों ने कलेक्टर से की मांग, पुरानी कंपनी के लाइसेंस किया जाए रद्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 11 सितंबर। मेकाज में सुरक्षा का काम करने वाली पुरानी कंपनी सीडीओ ने सुरक्षाकर्मियों से कई वर्षों तक काम तो करवाया, लेकिन ग्रेज्युटी के पैसे ही जमा नहीं करवाये। टेंडर के बदलते ही अब पुराने कंपनी से सुरक्षाकर्मी अपने पैसों को दिलवाने के लिए बस्तर कलेक्टर से गुहार लगा रहे हंै, साथ ही कंपनी के लाइसेंस को रद्द करने की बात भी कह रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा में तैनात गार्ड ही सुरक्षित नहीं है, पहले जिस कंपनी ने गार्डों से यहां काम करवाया, उसने सुरक्षा गार्डों की ग्रेज्युटी की रकम में ही सेंध लगा दी, अब जब एजेंसी बदल गई है, लेकिन पुराने सुरक्षाकर्मियों को ग्रेज्यूटी नहीं मिलने से नाराज सुरक्षाकर्मियों ने एक शिकायत बस्तर कलेक्टर से भी की है।

सुरक्षा गार्डों की ओर से बस्तर कलेक्टर को की गई शिकायत में कहा गया है कि मैसर्स सीडीओ सिक्योरिटी एवं पब्लिक हेल्पलाईन सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग की कंपनी में  पिछले कई वर्षों से संस्था की अनुबंधित इकाईओं में सुरक्षा परिवेक्षक सुरक्षाकर्मी के रूप में लगातार अपनी-अपनी सेवाएँ देते आए है, उपरोक्त संस्था का काम बस्तर में जून 2023 बंद हो गया है और कंपनी में काम करने वाले सभी सुरक्षा गार्डों को 31 मई 2023 को संस्था से कार्य मुक्त कर दिया गया था, चूंकि सभी ने कंपनी के लिए पांच साल से ज्यादा काम किया है ऐसे में उन्हें ग्रेज्यूटी मिलनी चाहिये लेकिन कंपनी देने से इंकार कर रही है।

सुरक्षा गार्डों ने कलेक्टर को सौंपे गये शिकायती पत्र में ग्रेज्युटी का हिसाब भी दिया है। जो हिसाब कलेक्टर को सौंपा गया हैं, उसमें बताया गया है कि करीब 147 सुरक्षा गार्डों की ग्रेज्यूटी के 62 लाख रूपये से ज्यादा का भुगतान कंपनी ने पेंडिंग कर दिया है। 

सुरक्षा गार्डों ने कलेक्टर से मांग की है कि छत्तीसगढ़ निजी सुरक्षा एजेंसी अधिनियम 2005 (2012) के तहत छत्तीसगढ़ शासन गृह (सी- अनुभाग) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रदेश के समस्त जिलो में सुरक्षा सेवा प्रदान करने के लिए अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्रदान की जाती है ऐसे में उपरोक्त कंपनी का लाइसेंस निरस्त करवाने की प्रक्रिया करवाई जाये। इसके अलावा उक्त संस्था ने स्वं बलीराम कश्यप स्मृति मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर में कार्य किया है, जहां पर संस्था के द्वारा सुरक्षा निधी एवं अन्य लंबित राशि है को संस्थान प्रबंधन को निर्देशित कर रूकवाया जाए एवं संस्थान प्रबंधन को संस्था के ऊपर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने का निवेदन किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news