बलौदा बाजार

हैदर ने लिखा खडग़े को पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 सितंबर। ऑल इंडिया कौमी तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हैदर ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज से तीन कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को पत्र प्रेषित किया है।
इसमें उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में अनेक कार्य किए हैं परंतु मुस्लिम जमात के उत्थान हेतु अपेक्षित योजनाएं लागू नहीं की गई। इसके चलते सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर समुदाय के लोगों में भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है।
ऑल इंडिया कौमी तंजीम पिछले दो वर्षों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में नफरत चलने वाले तत्वों के खिलाफ आम नागरिकों को जागृत करने सद्भावना सम्मेलन आयोजित कर करती आ रही है। प्रदेश के सभी जिलों में यह संगठन कार्यरत है और समाज का अधिकांश लोग भी कांग्रेस के समर्थन में कार्य करते आ रहे हैं। अत: आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय से कांग्रेस द्वारा तीन प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाए जाना आवश्यक है। उन्होंने अल्पसंख्यक शैक्षणिक उत्थान के लिए प्रत्येक जिले में मॉडर्न मदरसा बनाए जाने देश के अन्य राज्यों की भांति छत्तीसगढ़ में भी मस्जिद मदरसे के ईमाम और मोअज्जन को वक्त बोर्ड के माध्यम से वेतन दिए जाने अनुदान प्राप्त मद्रासो के शिक्षकों का पिछले 4 सालों से रोका गया मानदेय तत्काल उपलब्ध कराने ऐसे कब्रिस्तान जो खुले स्थानों पर है उसका सर्वे पश्चात बाउंड्री वॉल बनाए जाने छत्तीसगढ़ शासन पूर्व में स्वीकृत उर्दू शिक्षक के 425 पदों को तत्काल प्रभाव से भरे जाने की मांग शामिल हंै।