महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 सितंबर। बीते11 सितम्बर को विश्व वृक्ष दिवस अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा शाला परिसर में विविध प्रकार के पौधे रोपित किए गए। इस तरह पौधे लगाकर बच्चों ने प्रकृति संरक्षण के प्रतिजागरूक होने का संदेश दिया। छात्रों के मध्य पर्यावरण जागरूकता के पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने आकर्षक एवं संदेशयुक्त पोस्टर बनाकर प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में प्राथमिक से लेकर हाई, हायर सेकेण्डरी के छात्रों ने भाग लिया एवं वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण के महत्व को प्रतिपादित किया। शिक्षकों ने विश्व वृक्ष दिवस के अवसर पर छात्रों को बधाई दी एवं अपने घरों में अपने आसपास वृृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करने कहा।
इस अवसर पर प्राचार्य अमी रूफस, वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे सहित संस्था के सभी शिक्षक जी.आर.टांडेकर, कृति थवाईत, रूपा पाडेय, प्रियंका पीटर, शिवा कोटेश्वरम्मा, विकास यादव, शशबीर कौर, मितेश शर्मा, डी.बसंत साव, नेहा दुबे, हीरालाल जोशी, तृषा शर्मा, रंजीतसिंह रूपराह, कल्याणी सोनकर, आकांक्षा भोई, दिव्येश वाणी, योगिता ठाकुर, हेमलाल चक्रधारी, मधु साहू, रवि ठाकुर, मदनलाल कौशिक, शनि ठाकुर, बिंदेश्वरी जोशी, नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, रौनक अग्रवाल, हर्ष परमार, ऋतुराज देवांगन, अंजू चन्द्राकर, मनीषा कन्नौजे, प्रखर साहू, प्रेम यादव, तेजेश्वरी साहू, मोहन, झम्मन, प्रकाश, दुर्गा, दुलारी आदि उपस्थित थे।