बलौदा बाजार
जुआ खेलते मकान मालिक सहित 9 पकड़ाए
14-Sep-2023 7:18 PM

भाटापारा, 14 सितंबर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुंशी इस्माइल वार्ड के एक मकान में काट पत्ती जुआ खेलते 9 लोगों को पकड़ा।
पुलिस ने मकान मालिक एजाज खान के घर में काटपत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना पर रेड मारी। पुलिस ने अशरफ अली, आबिद खान, अब्दुल सुहेब, मोहम्म्द जमीर, सोनू गिरी, खिलेश कुमार रामपुरी, बद्रु, आमिन खान और मकान मालिक एजाज खान को पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से नगदी 16,070 रुपए जब्त किए। आरोपियों को धारा 13, धारा 3 के तहत गिरफ्तार किया।