महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 सितंबर। पूर्व विधायक डॉ. चोपड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि अवैध उत्खनन व परिवहन के साथ ही भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा अब कड़ाई से कार्रवाई किए जाने का निर्णय सिर्फ ढकोसला है, इसके अलावा कुछ नहीं। क्षेत्र में बेखौफ उत्खनन परिवहन व भंडारण का खेल तथाकथित नेताओं के संरक्षण में चल रहा है। जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हंै।
या तो आधिकारियों को सत्ताधारी नेताओं का खौफ है या फिर रेत या खनिज माफिया से कमीशन मिलने से उनके हाथ बंधे हुए हैं। पूर्व विधायक डॉ. चोपड़ा ने कहा कि क्षेत्र में दिन के साथ ही रात में अवैध उत्खनन परिवहन बदस्तूर जारी है। इसकी लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की जा रही है। अवैध परिवहन से करोड़ों रुपए की लागत से बनी सडक़ जर्जर हो रही है। इस दिशा में न तो सत्ताधारी नेताओं को कोई सरोकार है और न ही अफसर सुध ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को दिखावा छोडक़र अवैध उत्खनन परिवहन व भंडारण पर नियमानुसार कार्रवाई करना चाहिए।