बेमेतरा

बारिश से नदी-नाले लबालब, हसदा नाला उफान पर, जान जोखिम में डालकर कर रहे पार
15-Sep-2023 3:32 PM
बारिश से नदी-नाले लबालब, हसदा नाला उफान पर, जान जोखिम में डालकर कर रहे पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 15 सितंबर। बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश ने रात भर में पूरे क्षेत्र को तर बतर कर दिया। नवागढ़ में मोहरंगिया नाला में आए उफान से शंकर नगर के साथ साथ समेसर में नाला किनारे बसे लोगो के घरों तक पानी पहुंच गया।

हेम्प डायवर्सन से केनाल में पानी का तेज बहाव टेल एरिया देवरी तक पहुंच गया। ग्राम खपरी एन में केनाल से ओवर फ्लो पानी तालाब एवं सडक़ किनारे आ रहा है। ग्राम चरगंवा में नाला उफान पर होने से झांकी मार्ग में आवागमन बंद है। हाफ नदी उफान पर है। जल संसाधन विभाग के अनुसार अभी तक बेमेतरा ब्लाक में 3800 हेक्टेयर, नवागढ़ में 9000 हजार हेक्टेयर एवं साजा में 13000 हेक्टेयर रकबे में सिंचाई प्रगति पर है। लंबे अंतराल के बाद हुई झमाझम बारिश से किसानों में खुशी की लहर है। लगातार बिजली संकट के साथ ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर किसानों का बिजली दफ्तर के चक्कर भी कम होगा ।

ग्राम हसदा से ग्राम उफरा, खमतराई की ओर जाने वाले रास्ते में हसदा खमतराई नाला के अंतर्गत जो पुल बना है वह पुराना होने की वजह से काफी जर्जर हो चुका है तो वहीं पुल एक तरह से संकीर्ण है। बुधवार और गुरुवार की लगातार बारिश की वजह से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। ग्राम हसदा से ग्राम उफरा श्मशान घाट तक सडक़ के नव निर्माण होने से उक्त सडक़ पर लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी पुल के ऊपर से बह रहा है इस दौरान लोग जान जोखिम में डाल कर पुल के ऊपर से बहते हुए पानी से गुजर रहे हैं। ग्राम हसदा से ग्राम खमतराई उफरा मार्ग के मध्य उक्त पुल के नवनिर्माण की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण राहगिरों को बारिश में इस तरह दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news