महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 सितंबर। आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर 13 सितम्बर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया गया। आयुष्मान भव: कार्यक्रम के शुभारंभ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के समस्त अधिकारी.कर्मचारी एवं हितग्राही शामिल हुए। आयुष्मान भव: के शुभारंभ के अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही पी सिंह, जिला नोडल अधिकारी सिकल सेल डा.ओंकार कश्यप, जिला क्षय अधिकारी डा. विकास चन्द्राकर, जिला नोडल अधिकारी डॉ.अनिरुद्ध कसार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रा नीलू घृतलहरे ने अक्षय मित्र को सम्मानित किया एवं हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।
आयुष्मान भव: कार्यक्रम जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में 03 चरणों में संपादित किया जाएगा। जिसमें विशेष अभियान चलाते हुए प्रथम चरण में पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का निर्माण एवं वितरण तथा गैर संचारी एवं संचारी रोगों जैसे टीबी, लेप्रोसी, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य की जांच उपचार, प्रचार.प्रसार तथा आभा आईडी निर्माण जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जाएगा।
द्वितीय चरण में मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा, निश्चेतना विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक इत्यादि के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साप्ताहिक रूप से स्क्रीनिंग जांच एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। तृतीय चरण में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम-वार्ड स्तरीय सभा का आयोजन किया जाएगा।