बलौदा बाजार

मलय धुरंधर बने परियोजना अधिकारी, विधायक दी शुभकामना
16-Sep-2023 8:12 PM
मलय धुरंधर बने परियोजना अधिकारी, विधायक दी शुभकामना

भाटापारा, 16 सितंबर। नगर के ईश्वरी प्रसाद धुरंधर वार्ड निवासी भीखम चंद धुरंधर के सुपुत्र मलय धुरंधर का सीजीपीएससी में बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर चयन हुआ है, उनके चयन पर उपाध्यक्ष भाजपा ,विधायक शिवरतन शर्मा ने उसे मिठाई खिलाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा-2022 में 91 वा रेंक हासिल कर बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर चयनित हुए मलय धुरंधर का लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर बनने का था और और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्होंने लगातार परिश्रम किया लेकिन उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसका वो सपना संजोए हुए थे। मलय का मानना है की आप अपना लक्ष्य को निर्धारित कर लिए तो आधा मुकाम तो आप हासिल कर चुके होते हो, क्योंकि आप को पता है की जिस लक्ष्य को लेकर आप चले है उसके लिए किस प्रकार का परिश्रम मेहनत के साथ साथ वातावरण की आवश्यकता होती है।

एक साधारण से परिवार में जन्म लिए मयंक धुरंधर के पिता ग्रामीण बैंक में ग्रामीण अंचल में रहकर उनकी पढ़ाई को कभी भी आड़े आने नहीं दिया। मलय का खुद का मानना है की लक्ष्य प्राप्ति में परिवार का सहयोग बहुत मायने रखता है और वो अपने आप को भाग्यशाली मानते है।

उनकी पढ़ाई में माता पिता सहित पूरे परिवार ने लगातार उसका हौसला बढ़ाते रहे। मलय ने आगे कहा कि वे अपनी पढ़ाई भी जारी रख। यूपीएससी और पीएससी की तैयारी भी अपने लक्ष्य की पूर्ति के लिए करते रहेंगे। वैसे पी एस सी 2022 के परीक्षा परिणाम में मिली मलय धुरंधर की सफलता से उसके परिजनों, मित्रो चाहने वालो सहित क्षेत्र के विधायक शिवरतन शर्मा ने उनके निवास पहुंच कर मलय को मिली सफलता पर उसे मिठाई खिला कर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news