महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 सितंबर। शासकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय खट्टी में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस का गरिमामयी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आस्था साहू अध्यक्ष जनभागीदारी समिति थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवत जगत भूमिल प्रधान पाठक शासकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय खट्टी ने की।
विशेष अतिथि के रूप में अभिषेक सालोमन, त्रिवेणी चन्द्राकर, भूपेन्द्र चन्द्राकर,उमाशंकर चन्द्राकर, सिराज बक्स, लीना पाण्डेय, सुनीता ध्रुव, अंजुम शेख, संगीता धुरंधर, देवकुमारी ध्रुव, शफीक अहमद खान विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में सोनम, भूमिका, पूजा, हेमलता, जया, मानसी, कुमकुम, छाया, तारणी यादव ने भाषण प्रस्तुत किया। जबकि पायल, चांदनी,तारणी,रेशमा,भूमिका एवं प्राथमिक विद्यालय से कुमारी महकशी अंजुम ने कविता वाचन किया।
मुख्य अतिथि आस्था साहू ने कहा कि हिन्दी हमारी राज भाषा जो सारे भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती हंै।
अध्यक्षीय उद्बोधन में भागवत जगत भूमिल ने कहा कि हिन्दी हमारी समृध्द तथा भाषा विज्ञान की दृष्टि से वैज्ञानिक भाषा है। इसमें दुनिया के किसी भी ध्वनि को देवनागरी लिपि में अंकन करने की अद्भुत क्षमता है।
इस अवसर पर लीना पाण्डेय, सिराज बक्स, अभिषेक सालोमन, भूपेन्द्र चन्द्राकर, अंजुम शेख, सुनीता ध्रुव, संगीता धुरंन्धर एवं देवकुमारी ध्रुव ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन कुमकुम साहू ने तथा आभार प्रदर्शन छाया जोशी ने किया।