बेमेतरा

लगातार बारिश, घरों में घुसा पानी, खेत लबालब
16-Sep-2023 8:36 PM
लगातार बारिश, घरों में घुसा पानी, खेत लबालब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 सितंबर। गुरूवार की रात हुई बारिश की वजह से जिला मुख्यालय के अनेक वार्डों में जलभराव की स्थिति रही। शहर के वार्ड 2 ,3, 11, 21 में लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम बीजाभाट का हाउसिंग बोर्ड कालोनी के आवासो में पानी भर गया है। कालोनी में घुटने भर जलभराव होने के कारण रहवासी मुसीबतो का सामना कर रहे हैं। कालोनी निवासियों ने बताया कि निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इस तरह की हालत पैदा हुई है।

दूसरी तरफ ग्राम बीजाभाट के किसानों ने निकासी पानी खेतों में छोडऩे का विरोध किया। ग्राम केवाछी में भी पानी निकासी नहीं होने से जलभराव की स्थिति है। बेमेतरा-दुर्ग मार्ग में ग्राम भेडऩी में करवा नाला में आए उफान के कारण आसपास के गांव का फसल व मेला स्थल का मंदिर जलमग्न हो गया है।

जानकारी हो कि बुधवार और गुरूवार रात व शुक्रवार सुबह तक जिले मे औसत 80 एमएम बारिश दर्ज किया गया है। जिले में 790.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील साजा में 892 मि.मी. तथा न्यूनतम 664.1 मि.मी. वर्षा नवागढ़ तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा तहसील में 755.5 मि.मी. वर्षा, नांदघाट तहसील में 669.3 मि.मी. वर्षा, भिंभौरी तहसील में 785.3 मि.मी, बेरला तहसील मे 831.4 मि.मी., थानखम्हरिया तहसील में 841.5 मि.मी. वर्षा एवं देवकर तहसील में 883.5 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

गुरूवार तक जिले में 711 एमएम बारिश हुआ था। गुरूवार से शुक्रवार तक हुए बेहतर बारिश से एक तरफ फसल को नया जीवन मिला है तो दूसरी तरफ लोगों के लिए मुसीबत लाने वाला साबित हो रहा है। शहर के मानपुर, पिकरी, विदयानगर, मोहभटठा, कोबिया, सिंघौरी एवं सिंरवाबाधा रोड में निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सडक़ व घरों में जलभराव की स्थिती है। जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में एक बार फिर तल निकासी नहीं होने के कारण आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। ग्राम रचकुड़ी में करूवा नाला का जलस्तर बढऩे की वजह से भी घरों में पानी घुसने लगा है। ग्राम भेडऩी, हडगांव व ग्राम हरदास समेत अन्य गांवों में भी बाढ़ ने परेशानी खड़ा कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news