महासमुन्द

देशभर के 12 हजार प्रोजेक्ट के 400 टॉप इनोवेशन प्रोजेक्ट में महासमुंद 75वें स्थान पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 सितंबर। टीएल मैराथन 2022-23 के परिणाम की घोषणा नीति आयोग व अटल इनोवेशन मिशन ने कर दी है। इसमें देशभर के 12 हजार प्रोजेक्ट में से 400 टॉप इनोवेशन प्रोजेक्ट का चयन किया गया। इसमें महासमुंद जिले से एटीएल लैब, आशीबाई गोलछा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद का एक प्रोजेक्ट भी शामिल है, जिसे लिस्ट में 75वां स्थान प्राप्त हुआ है।
यह प्रोजेक्ट स्मार्ट क्लासरूम ऑटोमेशन सिस्टम है। जिसे प्राचार्य जीआर सिन्हा के मार्गदर्शन में डीएमएस-एबीजी साइंस ग्रुप की छात्राएं मधु यादव कक्षा 10वीं आशीबाई गोलछा, सानिया प्रधान कक्षा 11वीं डीएमएस, अंजली यादव कक्षा 11वीं डीएमएस व एटीएल लैब प्रभारी चंद्रशेखर मिथलेश ने मिलकर बनाया है। इस वर्ष स्कूल से एटीएल मैराथन में कुल 7 प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन किया गया था।
मालूम हो कि इस वर्ष स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल नयापारा, शासकीय डीएमएस स्कूल महासमुंद, शासकीय स्कूल शेर, शासकीय माध्यमिक शाला कांपा, शासकीय माध्यमिक शाला आशीबाई गोलछा की छात्र-छात्राओं ने एटीएल मैराथन में भाग लिया था।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर अटल इन्नोवेशन मिशन यंग प्रोफेशनल सुमन पंडित, आशीबाई गोलछा के प्राचार्य जीआर सिन्हा, डीएमएस स्कूल के प्राचार्य केके शुक्ला आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।