महासमुन्द

श्मशान घाट में जुआ खेलते 8 पकड़ाए
17-Sep-2023 8:17 PM
श्मशान घाट में जुआ खेलते 8 पकड़ाए

महासमुंद,17 सितंबर। बसना टिकरापारा श्मशान घाट में कुछ लोग रुपए पैसों की दांव लगाकर गुल नामक जुआ खेल रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस के जवानों ने जुआ खेलने वाले एवं जुआ खिलाने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। कुछ अन्य लोग पुलिस के आने की आहट पाकर मौके से फरार हो गये। 

गिरफ्तार लोगों में आनंद देवांगन अरेकेल, गुलाम शाजिद बसना, राजाराम मिश्रा बंसुलाडीपा, मो. नाहिद अरेकेल डीपा, देवराज दास बसना, मोहम्मद समीम बसना, गुलाम जाफर बसना तथा सिराजुद्दीन कुम्हारपारा बसना शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे एवं फंड से नगदी रकम 21 हजार, 4 नग गुल गोटी,एक नग भूरा कलर का रेग्जीन सीट जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news