महासमुन्द

द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कॉलेजों में पीजी कक्षाओं के प्रवेश शुरू
18-Sep-2023 3:41 PM
द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कॉलेजों में पीजी कक्षाओं के प्रवेश शुरू

 इससे पहले 20 सितंबर तक प्रवेश लेने का समय था, जिसे बढ़ाकर 27 सितंबर किया गया है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 18 सितंबर। द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही कॉलेजों में पीजी कक्षाओं के तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद से ही चॉइस सेंटरों में विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भरने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले 20 सितंबर तक प्रवेश लेने का समय था। जिसे बढ़ाकर 27 सितंबर किया गया है। फ ॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को हार्डकॉपी कॉलेज में जमा करना है, उसके बाद ही प्रक्रिया पूरी होगी।

ज्ञात हो कि 10 सितंबर को ही कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया समाप्त हुई है। सीटों के रिक्त होने के कारण लगातार प्रवेश की तिथियों में परिवर्तन किया गया। इस कारण जून माह में शुरू हुई प्रक्रिया सितंबर माह तक चली। तीन माह प्रवेश प्रक्रिया चलने के कारण देर से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान भी हुआ। हालांकि प्रथम चरण के बाद से कक्षाएं नियमित रूप से चल रही है। अब सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद विद्यार्थी आगे की कक्षा में जाने के लिए प्रवेश फार्म भर रहे हैं।

च्वॉइस सेंटर संचालकों ने बताया कि रविवि की वेबसाइट में सर्वर की समस्या बनी रहती है। सेमेस्टर के लिए भरे जा रहे प्रवेश आवेदन में भी समस्या आ रही है। बताया जा रहा है कि फॉर्म भरने के दौरान फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने में समस्या आ रही है। जिले के सबसे बड़े कॉलेज शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य में पीजी की सबसे ज्यादा विषय व सीटें उपलब्ध हैं। यहां हिंदी,राजनीति, अर्थशास्त्र, इतिहास में 50-50 सीटें हैं। अंग्रेजी में 50, समाजशास्त्र में 45, रसायनशास्त्र में 75, वनस्पति शास्त्र में 55, एमकॉम में 80 भौतिकशास्त्र में 20 और प्राणी शास्त्र में भी 20 सीटें उपलब्ध हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news