गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 सितंबर। केंद्र सरकार की महती स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग सीजन 2 के तहत गोबरा नवापारा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत नदी किनारे स्थित नेहरू घाट की साफ सफाई की गई। वहीं नदी किनारे उग आए झाड़ी झुरमुट व कचरा आदि की साफ सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाने वाले सभी लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।
नदी किनारे के रहवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, न.पा .के कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मणिकंचन केन्द्रों तर्री, गोबरा बस्ती व मुक्तिधाम स्थित सभी स्वच्छता दूतो, ब्रांड एंबेसडर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र गदिया, सेठ फूलचंद कॉलेज से एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर के रजक, इको फ्रेंडली आर्टिस्ट रानी निषाद, नगर की सामाजिक संस्था भामाशाह सद्भाव समिति से मोहनलाल मानिकपन, नम्मू राम साहू, संत निरंकारी मिशन से लालचंद गोविंदानी, महानदी बचाओ अभियान समिति से तुकाराम कंसारी, वॉइएसएस से अजय गोयल सहित नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था सेठ फूलचंद महाविद्यालय व हरिहर स्कूल के एनएसएस के स्वयं सेवकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों हेमंत साहनी सभापति ,मेघनाथ साहू एल्डरमैन का विशेष रुप से योगदान रहा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखने व सुंदर बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। नगर के सभी लोगों से इसी तरह स्वच्छता बनाये रखने की अपील करते हुए नगर को रेंक 5 में ले जाने की बात करते हुए उपस्थित नगर के सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किए।