बेमेतरा
रेवेन्यू विभाग की कार्रवाई, अवैध रुप से भरे 15 हाइवा रेत जब्त
18-Sep-2023 5:59 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 सितंबर। शहर के समीपस्थ ग्राम गुनरबोड़ में अवैध भंडारण की गई 15 हाइवा रेत को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में बेमेतरा एसडीएम को लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने रेवेन्यू व खनिज विभाग की सयुंक्त टीम को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा। जहां बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण पाया गया।
जानकारी लेने पर वीरेंद्र साहू नाम के व्यक्ति द्वारा रेत को भंडारित किया जाना पाया गया। इसके बाद राजस्व विभाग ने रेत को जब्त कर, खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक आरके वर्मा, राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख, हल्का पटवारी विजेंद्र वर्मा, भूपेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।